ट्रेलर में घुसी कार, दो लोगों की मौत, संगम में अस्थि विर्सजन के बाद छत्तीसगढ़ लौटते वक्त हो गई अनहोनी
जीटी रोड पर खड़े ट्रेलर में इनोवा कार पीछे से जा भिड़ी। चकमदा गांव स्थित एक होटल के सामने हुए इस हादसे में कार सवार 38 वर्षीय कारोबारी सौरभ गुप्ता और उनके पुरोहित श्याम दीक्षित की मौत हो गई। सौरभ के चचेरे भाई संजय और चालक हरेंद्र जख्मी हुए।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज जनपद के हंडिया इलाके में जीटी रोड पर खड़े ट्रेलर में इनोवा कार पीछे से जा भिड़ी। चकमदा गांव स्थित एक होटल के सामने हुए इस हादसे में कार सवार 38 वर्षीय कारोबारी सौरभ गुप्ता और उनके पुरोहित श्याम दीक्षित की मौत हो गई। जबकि सौरभ के चचेरे भाई संजय गुप्ता और चालक हरेंद्र गंधर्व जख्मी हो गए। दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ये सभी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोटा से आकर अस्थि विसर्जन के बाद वापस जा रहे थे।
चौंकाने वाली बात यह है कि एक तरफ हादसों को रोकने के लिए यातायात माह के तहत पुलिस अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ सड़क किनारे बेतरतीब खड़े गए वाहन हादसे का सबब बन रहे हैं।
भाई के निधन से दुखी परिवार को एक और गहरा सदमा
बताया गया कि संजय गुप्ता बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र स्थित फिरंगोपारा गांव के रहने वाले थे। कुछ दिन पहले उनके 47 वर्षीय भाई संदीप गुप्ता का निधन हो गया था। रविवार को वह चचेरे भाई समेत अन्य के साथ संगम में अस्थि विसर्जन के लिए आए थे। यहां अस्थि विसर्जित करने के उपरांत वाराणसी होते हुए वापस बिलासपुर जा रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे हंडिया इलाके में हाईवे पर स्थित लाला का ढाबा के करीब पहुंचे, तभी कार खड़े ट्रेलर में कार पीछे से घुस गई।
चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद लोग भागकर मदद के लिए पहुंचे। थोड़ी ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। क्षतिग्रस्त कार से किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर हंडिया धर्मेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि हादसे में सौरभ गुप्ता और श्याम दीक्षित की मौत हुई है। अन्य का इलाज चल रहा है। परिवार वालों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।