Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj : प्रयागराज के नए डीसीपी पवन कुमार और श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने संभाला पदभार, जानें इनके बारे में

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 08:10 AM (IST)

    नवागंतुक डीसीपी पवन कुमार और डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बुधवार को अपना पदभार गृहण किया। पवन कुमार वर्ष 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह राजस्थान के रहने वाले हैं। अर्थशास्त्र में परास्नातक हैं। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली तैनाती आगरा में हुई और फिर उसके बाद अलीगढ़ में एएसपी के पद पर रहे। आगरा में एसपी सिटी 37वीं वाहिनी पीएसी में कमांडेंट पद पर भी तैनात रहे।

    Hero Image
    प्रयागराज के नए डीसीपी पवन कुमार और श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने संभाला पदभार, जानें इनके बारे में

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज : नवागंतुक डीसीपी पवन कुमार और डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बुधवार को अपना पदभार गृहण कर लिया। पवन कुमार वर्ष 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।

    वह मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। अर्थशास्त्र में परास्नातक हैं। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली तैनाती आगरा में हुई और फिर उसके बाद अलीगढ़ में एएसपी के पद पर रहे। आगरा में एसपी सिटी, 37वीं वाहिनी पीएसी में कमांडेंट पद पर भी तैनात रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर, शामली, चित्रकूट, उन्नाव, सीतापुर, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, गाजियादाबाद में एसएसपी रह चुके हैं। एसपी विजिलेंस लखनऊ और एसपी एसटीएफ के पद पर भी तैनात रहे हैं। बताया गया है कि पवन कुमार का जल्द ही प्रमोशन होने वाला है और वह एडीशनल सीपी का चार्ज संभालेंगे।

    श्रद्धा नरेंद्र पांडेय वर्ष 2017 बैच की आइपीएस हैं और मूलरूप से मुंबई महाराष्ट्र की निवासी हैं। बायो टेक्नोलाजी में मास्टर डिग्री धारक हैं। ट्रेनिंग के बाद पहली नियुक्ति मुजफ्फरनगर में परिवीक्षाधीन अधिकारी के पद पर रही। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में डिप्टी एसपी, एसीपी सेंट्रल नोएडा और एडीसीपी क्राइम के पद पर रह चुकी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner