एक इन्कार से इंटरनेट पर छा गए एक्टर सौरभ वर्मा, संगमनगरी से गए थे मुंबई, जानें पूरा किस्सा
संगमनगरी निवासी युवा अभिनेता सौरभ वर्मा अपना एक चैट लीक होने और उसे वायरल कर दिए जाने पर रातों-रात स्टार बन गए। सौरभ ने परफ्यूम कंपनी के लिए एक ऐसे विज्ञापन को करने से मना कर दिया था जिसमें अश्लीलता को बढ़ावा मिलने की उन्हें आशंका थी

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। करोड़ों लोगों के बीच नाम कमाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कभी-कभी तो इसके लिए वर्षों तपस्या भी करनी पड़ती है लेकिन संगमनगरी निवासी युवा अभिनेता सौरभ वर्मा अपना एक चैट लीक होने और उसे वायरल कर दिए जाने पर रातों-रात स्टार बन गए। सौरभ ने परफ्यूम कंपनी के लिए एक ऐसे विज्ञापन को करने से मना कर दिया था जिसमें अश्लीलता को बढ़ावा मिलने की उन्हें आशंका थी। उन्हें इस नैतिकता पर वह इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड और फेमस हो गए।
जिस एड से इन्कार किया, उस पर लगा दी मंत्रालय ने रोक
सौरभ वर्मा पांच साल से मुंबई में हैं। फिल्मों और टीवी सीरियल में अभिनय कर उन्होंने संगमनगरी का भी नाम रोशन किया है। बीते दिनों एक परफ्यूम कंपनी के अधिकारी ने सौरभ वर्मा से एड करने के लिए बात की। यह बातचीत मोबाइल पर चैट के जरिए हुई थी लेकिन उसी बीच उस परफ्यूम की लोग आलोचना करने लगे। यह देखते ही सौरभ ने विज्ञापन के लिए काम करने से मना कर दिया। सौरभ का मानना था कि यह विज्ञापन महिलाओं के लिए अपमानजनक है। वहीं विज्ञापन कंपनी ने दूसरे कलाकार से यह एड कराया तो सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विज्ञापन के वीडियो पर रोक लगा दी। मंत्रालय ने इस विज्ञापन को सभ्यता और नैतिकता के लिए हानिकारक बताया। इसके बाद सौरभ के उस चैट को उनके मित्र अब्बास मिर्जा ने स्क्रीन शाट लेकर वायरल कर दिया। और यही सौरभ के लिए फायदेमंद हो गया।
सेंट जोसेफ और इवि में पढ़ाई के बाद गए मुंबई
चौफटका इलाके में आंबेडकर विहार कालोनी निवासी सौरभ कहते हैं कि कलाकार ही नहीं, बल्कि सभी की जिम्मेदारी है कि अश्लीलता को किसी भी दशा में बढ़ावा न मिले। उन्होंने वही किया जो उनके मन ने कहा। इस युवा अभिनेता ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई प्रयागराज में ही सेंट जोसेफ कालेज से की। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उन्होंने परास्नातक किया। बेटे के निर्णय को पिता इंजीनियर कौशलेस कुमार ने भी सराहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।