Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Mass Murder: गिरफ्तार अभियुक्‍तों के डीएनए टेस्‍ट की प्रक्रिया आज से, अहम होगी जांच

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 07:30 AM (IST)

    प्रयागराज में थरवई फाफामऊ सामूहिक हत्याकांड के आरोप में पकड़े गए अभियुक्‍तों के डीएनए टेस्ट को पुलिस विवेचना की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है। खून व स्पर्म का मिलान मारे गए लोगों से होने पर अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड की विवेचना में अभियुक्‍तों का डीएनए साक्ष्य पुलिस के लिए काफी अहम होगा।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में थरवई और फाफामऊ सामूहिक हत्याकांड के आरोप में पकड़े गए अभियुक्तों का डीएनए टेस्ट कराने की प्रक्रिया आज यानी मंगलवार से शुरू होगी। इसकी तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक महिला समेत सात लोग शामिल हैं, जिसमें से छह का डीएनए का सैंपल लिया जाएगा। डीएनए टेस्ट आगरा की विधि विज्ञान प्रयाेगशाला में होगा। इसकी अनुमति कोर्ट से मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में बंद आरोपितों को आगरा ले जाया जाएगा : पुलिस का कहना है कि जेल में बंद आरोपितों को अभिरक्षा में आगरा ले जाया जाएगा। वहां डाक्टरों और विशेषज्ञों की टीम खून व स्पर्म का सैंपल लेकर जांच करेगी।

    सामूहिक हत्‍याकांड में विवेचना में अहम होगा डीएनए टेस्‍ट : अभियुक्‍तों के डीएनए टेस्ट को विवेचना की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है। खून व स्पर्म का मिलान मारे गए लोगों से होने पर अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाने में मदद मिलेगी।

    परिवार के पांच लोगों की हत्‍या व सामूहिक दुष्‍कर्म वारदात : प्रयागराज में गंगापार स्थित थरवई के एक गांव में 22 अप्रैल की रात पशु कारोबारी, उसकी पत्नी, दिव्यांग बेटी, बहू व दो साल की पोती की निर्मम हत्या की गई थी। बेटी व बहू से सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया था।

    सात अभियुक्‍त गिरफ्तार, छह हैं फरार : इस सनसनीखेज वारदात में शामिल सात अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि छह अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि थरवई की घटना को अंजाम देने वालों ने फाफामऊ के गोहरी में भी किशाेरी से दुष्कर्म के बाद पूरे परिवार की हत्या की थी। इसी आधार पर दोनों घटनाओं के सैंपल का मिलान अभियुक्तों का डीएनए टेस्ट से करवाया जा रहा है।