Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Double Murder: दोहरे हत्याकांड में नौशीन की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, पुल‍िस पर उठ रहे सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 04:37 PM (IST)

    करेली के बारह मोहल्ले में रहने वाले आरिफ सिद्दीकी ने 19 जुलाई की दोपहर अपनी बूढ़ी मां अनीसा बेगम तलाकशुदा बहन नाहिद की चापड़ से हत्या करने के बाद सेवा ...और पढ़ें

    Hero Image
    करेली पुलिस हत्याकांड में नौशीन की भूमिका की जांच करने पर जोर दे रही है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। करेली दोहरे हत्याकांड में नामजद आरोपित नौशीन उर्फ सबी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात के आठ दिन बाद भी उससे पूछताछ तक नहीं की गई। इससे जहां पीड़ित परिवार परेशान है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी लोग सवाल उठाने लगे हैं। करेली पुलिस भी हत्याकांड में नौशीन की भूमिका की जांच करने पर जोर दे रही है। उसके मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज के जरिए साक्ष्य जुटाने की बात कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 जुलाई को हुई थी वारदात

    करेली के बारह मोहल्ले में रहने वाले आरिफ सिद्दीकी ने 19 जुलाई की दोपहर अपनी बूढ़ी मां अनीसा बेगम, तलाकशुदा बहन नाहिद की चापड़ से हत्या करने के बाद सेवानिवृत्त कानूनगो पिता मो. कादिर को मरणासन्न कर दिया था। इसके बाद उसने घर में आग लगा दी थी और फिर पुलिस व स्थानीय लोगों पर एसिड की बोतल से हमला किया था।

    Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में MLA अब्बास अंसारी की याचिका पर फैसला सुरक्षित, जान‍िये क्‍या है मामला

    नौशीन के खि‍लाफ कार्रवाई न होने से भय में जी रहा पर‍िवार

    बड़े भाई मो. आजम सिद्दीकी ने करेली थाने में आरिफ, उसकी बीवी नौशीन व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। आजम का कहना है कि मामले में अभी तक सिर्फ आरिफ की गिरफ्तारी हुई है। वारदात में शामिल अज्ञात हमलावरों के बारे में भी कुछ नहीं पता चल सका है। नौशीन के विरुद्ध कार्रवाई न होने से उनका परिवार भय में जी रहा है।