Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Honor Killing: बेटी को मारकर उसने खुद को शूट करना चाहा... पिस्टल में फंस गई बुलेट

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2022 02:42 PM (IST)

    Prayagraj Honor Killing उसने बेटी को बोतल में पानी लेकर छत पर जाते हुए देखा तो खुद भी पहुंच गया। वहां स्लैब के नीचे बैठे युवक को देख बेटी और उसके प्रेमी को दो-दो गोली मार दी। फिर अपनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मारना चाहा लेकिन बुलेट फंस गई।

    Hero Image
    बेटी को गोली मारने में गिरफ्तार सुनील ने कहा- वह खुद को भी खत्म कर देना चाहता था

    प्रयागराज, जेएनएन। Prayagraj Honor Killing नैनी में ढाबा संचालक सुनील मिश्रा ने मंगलवार को व्रत रखा था। वह कई दिन बाद घर आया था। रात करीब साढ़े तीन बजे के बाद जब उसने बेटी को बोतल में पानी लेकर छत पर जाते हुए देखा तो खुद भी पहुंच गया। वहां स्लैब के नीचे बैठे युवक को देख सुधबुध खो बैठा। गुस्से में कमरे से पिस्टल उठाई और बेटी और उसके प्रेमी को दो-दो गोली मार दी। फिर उसने अपनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मारना चाहा, लेकिन बुलेट फंस गई। पीछे से पत्नी और परिवार के लोगों ने पिस्टल पकड़ ली, जिससे उसकी जान जाने से बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कत्ल के आरोपित ढाबा संचालक ने राेते हुई बताई पूरी घटना

    घटना के बारे में ऐसा ही कुछ बताते हुए सुनील रो पड़ा। पुलिस ने सवाल किया तो कहा कि उसे यकीन नहीं था कि बेटी ऐसा कुछ भी कर सकती थी, लेकिन उसकी कारस्तानी ने परिवार को शर्म से झुका दिया। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि सुनील अपने ढाबे पर ही ज्यादातर रहता था। मगर पिछले कुछ दिनों से उसके परिवार वालों को बेटी की हरकतों पर शक हो रहा था। वह संदेह मंगलवार देर रात यकीन में बदल गया, जिसके बाद कुछ ही मिनट में पूरी घटना हो गई।

    तड़पती बेटी को नहीं पहुंचाया अस्पताल 

    घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आयुषी खून से लथपथ तड़प रही है। पुलिस ने अस्पताल न भिजवाने का कारण पिता से पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाया। मां भी खामोश रही। इसी आधार पर उस पर शक हुआ, जिसके बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर वह टूट गया। कुछ लोगों का कहना था कि अगर परिवार के दूसरे सदस्य भी सुनील के साथ छत पर चले जाते तो शायद घटना न हो पाती।