Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj: 11 करोड़ के बकाये पर हालैंड हाल हास्टल की काटी बिजली, छात्रों ने किया रास्ताजाम

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 08:07 AM (IST)

    Prayagraj News 11 करोड़ रुपये का बिजली का बिल बकाया होने पर हालैंड हाल हास्टल की बिजली शनिवार भोर में काट दी गई। छात्रों को जब इस बारे में जानकारी हुई ...और पढ़ें

    Hero Image
    11 करोड़ के बकाये पर हालैंड हाल हास्टल की काटी बिजली

    जासं, प्रयागराज : 11 करोड़ रुपये का बिजली का बिल बकाया होने पर हालैंड हाल हास्टल की बिजली शनिवार भोर में काट दी गई। सुबह छात्रों को पता चला कि खंभे से छात्रावास में जो केबल आई है, उसे काट दिया गया है। जिस पर वह विश्वविद्यालय उपकेंद्र पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों ने किया रास्ताजाम

    मौजूद कर्मचारियों ने लाइन जोड़ने का आश्वासन दिया, लेकिन देर शाम तक आपूर्ति चालू नहीं हुई तो रात करीब आठ बजे छात्रों ने सड़क पर रास्ताजाम कर दिया। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा बढ़ते देख करीब 9:30 बजे लाइन जोड़कर छात्रावास की आपूर्ति बहाल कर दी गई।

    बिजली विभाग ने भेजा कई बार नोटिस

    हालैंड हाल हास्टल की बिजली विश्वविद्यालय उपकेंद्र से संचालित होती है। कई बार बकाया जमा करने के लिए छात्रावास के अधिकारियों को टैगोर टाउन के अधिशासी अभियंता महेंद्र प्रसाद ने नोटिस दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। शनिवार को भोर में कर्मचारियों ने छात्रावास की लाइन काट दी। इसे लेकर दिनभर तो छात्रों ने सिर्फ शिकायत की, लेकिन रात आठ बजे वह सड़क पर उतर आए।

    छात्रों ने की नारेबाजी

    छात्रावास के सामने रास्ताजाम करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। कहा गया कि उनसे पूरी फीस ली जाती है, लेकिन छात्रावास द्वारा अगर बिजली का बिल नहीं जमा किया जा रहा है तो इसमें उनका क्या कसूर है। बिजली काटे जाने से उनके सामने तमाम परेशानी उत्पन्न हो गई है। हालांकि, बिजली विभाग के अधिकारियों ने छात्रावास के अधिकारियों से बातचीत कर आपूर्ति बहाल कर दी।

    ट्रांसफार्मर जलने से फोर्ट रोड उपकेंद्र का घेराव

    अल्लापुर स्थित बाघम्बरी गद्दी मार्ग के पास लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार दोपहर खराब हो गया। इससे सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों के सामने पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। परेशान लोगों ने देर शाम फोर्ट रोड उपकेंद्र का घेराव कर दिया। एसडीओ विकास ओझा ने कर्मचारियों को मरम्मत कार्य के लिए भेजा गया, लेकिन खराबी दूर नहीं हो सकी। इसके बाद ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर रात करीब नौ बजे आपूर्ति चालू की गई।