Prayagraj: 11 करोड़ के बकाये पर हालैंड हाल हास्टल की काटी बिजली, छात्रों ने किया रास्ताजाम

Prayagraj News 11 करोड़ रुपये का बिजली का बिल बकाया होने पर हालैंड हाल हास्टल की बिजली शनिवार भोर में काट दी गई। छात्रों को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।