प्रयागराज, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। यह चुनाव बैलेट पेपर से हुआ है। परिणाम का रुझान आने लगा है। इसी के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होने लगा है। मतगणना 12 घंटे से अधिक तक चल सकती है। उसी हिसाब से प्रशासन ने तैयारी भी की है।
अब तक घोषित हुए प्रधान पद के परिणाम
विकास खंड ग्राम सभा विजेता उपविजेता
सैदाबाद उष्मापुर ज्ञानदेवी ----
शंकरगढ़ बढ़ैया पुष्पराज सिंह (281 मत) महेंद्र सिंह (78 मत)
सोरांव करौड़ी भुवरलाल (170) टास से जीते राज बहादुर (170)
करछना खजुरौल गांव संदीप यादव --------
कोरांव उल्दा दिलीप साेनी -------
कोरांव अयोध्या मनीराम शुक्ला --------------
श्रृंग्वेरपुर जमुआ उर्फ भवानीपुर सुमित्रा देवी (264) सरिता देवी (220)
श्रृंग्वेरपुर सराय राह उर्फ कोरोली जमीर फातिमा 493 फैमीना बानो 454
श्रृंग्वेरपुर पिपरौंध समय लाल 440 जितेंद्र कुमार 362
श्रृंग्वेरपुर नानसई लालचंद (440) जितेंद्र कुमार (362)
श्रृंग्वेरपुर पुन्नूपुर पुष्पा देवी (292) राजकली (190)
बहरिया चंद्रावट उर्फ पूरे मातादीन रामबाबू पटेल (257) ----------
बहरिया भवानापुर प्रताप बहादुर (688) ----------
बहरिया देवरिया दिनेश कुमार (341) ----------
बहरिया भानेमऊ मोइस फातमा (317) ----------
बहरिया चक्रभानपुर उर्फ चकिया ज्ञानचंद (307) ----------
बहरिया चकशेखलाल उर्फ साधोपुर बैजनाथ (340) ----------
बहरिया बसरही फूलरी देवी (250) ----------
श्रृंग्वेरपुर खंदरौली हीरालाल (324) आशीष कुमार (265)
श्रृंग्वेरपुर जूडापुर बीहर फूलचंद (357) शमशेर सिंह (332)
श्रृंग्वेरपुर भगवतीपुर संजय भट्ट (331) निसार अहमद (297)
श्रृंग्वेरपुर पश्चिम नारा राजनारायण (503) वीरेंद्र कुमार (461)
श्रृंग्वेरपुर अंधियारी सीता (854) सरिता देवी (363)
मऊआइमा सराय दीना सतीश पान्डे (381) गीता पटेल (340)
मऊआइमा जमुई मालती देवी (691) पुष्पा देवी (200)
मऊआइमा पुरखीपुर भगवत प्रसाद (286) बृजेश कुमार (267)
बहरिया आदमपुर उपड़ौरा, अमित कुमार (182) सरिता (176)
उरुवा ब्लॉक में अब तक आए प्रधान के परिणाम
1. बरवा = सहर लाल -275,
लघुराज- 261
2. शुक्लपुर = पुष्पराज पाण्डेय-512,
उर्मिला देवी-250
3. बेदौली- रीतू- 375, उदयबीर 353
4. परवा- हेमन्त मिश्र 215,
प्रेम चन्द्र 202
5. रैपुरा: अनीता- 313,
सुशीला - 261
6. चौकठा नरवर: मंगला पाल 326,
राधेश्याम 322
7. अकोड़ा: वंदना देवी- 246,
छोटेलाल- 217
8. सोनार का तारा: किशोरी लाल पटेल- 275 ,लक्षनधारी- 213
9. भुईपारा: गुड्डू यादव- 332,
छोटेलाल- 217
10. बिजौरा: दशरथ लाल- 290,
राजेन्द्र प्रसाद- 210
11. खानपुर: चम्पा देवी- 649,
मालती देवी- 306
12. ममोली: नीला देवी- 344,
श्याम देवी- 283
13 मिश्रपुर: अजय- 532,
रामबाबू- 469
14. लेहड़ी: रामसिंह- 651,
मो. अली - 522
सैदाबाद में प्रधान पद पर अब तक घोषित परिणाम
भुवर लाल ने टास में मारी बाजी
सोरांव विकासखंड के करोंदी ग्राम सभा का प्रथम परिणाम घोषित हुआ ।जिनमें छह प्रत्याशी ग्राम सभा के थे । प्रधान पद के लिए राजबहादुर ने 170 वोट पाया जबकि भूवरलाल ने भी एक 170 वोट पाया। परिणाम ड्रा होने के चलते टॉस कराया गया ।जिसमें भुवरलाल विजई घोषित किए गए अब तक सोरांव ग्राम सभा के पांच परिणाम आ चुके हैं जिनकी घोषणा करना बाकी है
सैदाबाद के ऊष्मापुर से ज्ञानदेवी बनीं प्रधान
सैदाबाद विकास खंड के ऊष्मापुर ग्राम पंचायत सीट पर ज्ञानदेवी ग्राम प्रधान पद निर्वाचित हुई हैं। उधर रामसुमेर ग्राम पंचायत अवरता से ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं।
शंकरगढ़ में पहला चुनाव परिणाम आाय
शंकरगढ़ विकास खंड के पंचायत चुनाव का पहला प्रधान पद का परिणाम बढ़ैया गांव से आया। यहां के पुष्पराज सिंह ने अपने विपक्षी को 78 वोटों से हराया। पुष्पराज सिंह को 281 मत व महेंद्र सिंह को 203 मत मिले।
आइजी ने लोगों को किया आगाह
ब्लाक बहादुरपुर मतगणना स्थल का निरीक्षण करने आइजी केपी सिंह पहुंचे। उन्होंने लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही मातहतों से भी इसे कड़ाई से पालन कराने को कहा।
सदर के भगवतपुर ब्लाक में पहला रुझान आया
सदर के भगवतपुर ब्लाक में पहला रुझान आ गया है। ग्राम पंचायत सदस्य की 10 सीटों का परिणाम आ गया है। अन्य सीटों के लिए अभी मतगणना चल रही है। हालांकि यहां प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों का अभी परिणाम नहीं आया है।
सहसों में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया
विकास खंड सहसों में मतगणना स्थल के सामने बगीचे में जुटी भारी भीड़ जुट गई थी। यह देख पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और लोगों को वहां से खदेड़ा।
शुरू हुई बैलेट पेपर की छटाई
सुहावने मौसम के बीच जिले भर के 23 विकास खंड क्षेत्रों में बनाए गए मतगणना स्थलों पर सुबह 8:00 बजे से मतों की गणना काम शुरू हो गई। अभी कर्मचारी मतों की छटाई कर रहे हैं। एक ही बैलट बॉक्स में चारों पदों के प्रत्याशियों की मत पड़े हैं। इसलिए सभी मत पत्रों को निकालकर उनका बंडल बनाया जा रहा है। दोपहर तक परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।
कई मतगणना केंद्रों पर अव्यवस्था का आलम
प्रयागराज में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। हालांकि कई मतगणना केंद्रों पर अव्यवस्था का आलम रहा। सुबह नौ बजे तक कई केेंद्रों में मतगणना नहीं शुरू हो सकी थी। हंडिया, फूलपुर और सोरांव में सुबह नौ बजे तक मतगणना शुरू नहीं हो सकी थी। कुछ मतगणना कर्मियों के न पहुंचने से मतगणना शुरू होने में देरी हुई। कोरांव में साढ़े आठ बजे तक मतगणना नहीं शुरू हो सकी थी।
कोरांव में बीमार पड़ा मतदाता कर्मचारी
मतगणना शुरू भी नहीं हो सकी थी कि प्रयागराज के कोरांव विकास खंड में एक कर्मचारी की तबीयत खराब हो गई। उसे तत्काल मदद दिलाई गई।
मतगणना के लिए नौ हजार कर्मियों की हुई है ट्रेनिंग
मतों की गिनती के लिए कर्मचारियों की दो शिफ्ट बनाई गई है। एक शिफ्ट के कर्मचारी सुबह आठ से शाम आठ बजे तक गणना करेेंगे। उसके बाद रात आठ से सुबह आठ तक दूसरी शिफ्ट काम करेगी। अगर सोमवार की सुबह तक मतगणना पूरी नहीं होगी तो पहली शिफ्ट वाले तीसरी शिफ्ट में गणना करने जाएंगे। मतगणना के लिए करीब नौ हजार कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। इस कार्य में मतगणना कर्मियों को 12 घंटे बाद राहत मिल जाएगी। हालांकि सहायक निर्वाचन अधिकारी वहां पर लगातार काम करेंगे। वह मतगणना खत्म होने तक केंद्र पर रहेंगे।
हर टेबल पर रहेंगे पांच कर्मचारी
मतगणना के लिए हर ब्लाक में एक-एक केंद्र बनाया गया है। यानी कुल 23 केंद्रों पर 487 टेबल लगाई गई है। इसमें एक टेबल पर पांच कर्मचारी रहेंगे और एक शिफ्ट में कुल 2435 कर्मचारी काम करेंगे। इन सभी को सुबह सात बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचना होगा। वहां पर कर्मचारियों के खाने और नाश्ता का इंतजाम रहेगा। शनिवार की शाम तक सभी केंद्रों पर टेबल लगा दी गई। वहां पर बिजली, पानी, सीसीटीवी, मेडिकल किट आदि की इंतजाम कर दिया गया है।
इन केंद्रों पर होगी मतों की मतगणना
- मेजा की आरबीएस महाविद्यालय मेजा खास।
- उरुवा की नारायण डिग्री कालेज सिरसा।
- बहरिया की राधा रमण मिश्र डिग्री कालेज तुलापुर।
- गोपाल विद्यालय इंग्लिश मीडियम कोरांव।
- जेपीएस महाविद्यालय गौहनिया।
- हनुमत महाविद्यालय सराय लाहुरपुर।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीजी कालेज सैदाबाद।
- मोतीलाल नेहरु डिग्री कालेज कौंधियारा।
- सावित्री देवी महाविद्यालय सोनाई करछना।
- बाल गोविंद पटेल स्मारक पीजी कालेज सुल्तानपुर खास मऊआइमा।
- महामाया राजकीय महाविद्यालय धनूपुर।
- रामदुलारी बच्चू लाल जायसवाल नवाबगंज।
- गंगा डिग्री कालेज सोरांव, पीजी कालेज हंडिया।
- महावीर कैलाश महाविद्यालय कोसड़ा कला मांडा।
- आरएन पब्लिक स्कूल सेमरी।
- घनश्याम उर्वशी महाविद्यालय बौड़ई प्रतापपुर।
- राजा कमलाकर डिग्री कालेज शंकरगढ़।
- हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज नैनी।
- राम कुमार शुक्ला महाविद्यालय सिंहगढ़।
- शिवाजी डिग्री कालेज सहसों।
- रामयश डिग्री कालेज मलाक बलऊ। बाबू हरिराम सिंह महाविद्यालय मंदरी।
किस ब्लॉक में लगाई जाएगी कितनी टेबल
- भगवतपुर में 20
- मेजा में 18
- उरुआ में 16
- मांडा में 16
- जसरा में 18
- शंकरगढ़ में 20 - फूलपुर में 18
- बहादुरपुर में 28
- बहरिया में 24
- सहसों में 14
- सोरांव में 14
- मऊआइमा में 22
- होलागढ़ में 18
- श्रृंगवेरपुर में 18
- कौडि़हार में 12
- कौंधियारा में 16
- चाका में 8
- करछना में 33
- हंडिया में 30
- धनुपुर में 30
- सैदाबाद में 33
- प्रतापपुर में 30
- कोरांव में 35
किन पदों के लिए हुआ चुनाव
- जिला पंचायत सदस्य - 84
- क्षेत्र पंचायत सदस्य - 2086
- ग्राम प्रधान - 1540
- ग्राम पंचायत सदस्य - 19820
किस पद पर कितने प्रत्याशी
- जिला पंचायत सदस्य के लिए - 1457
- क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए - 9812
- ग्राम प्रधान के लिए - 12520
- ग्राम पंचायत सदस्य के लिए - 2832