Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj-Gorakhpur अब 8 घंटे में ही बस से पहुंचेंगे, नए रूट से समय व रुपये बचेंगे, दूरी भी कम होगी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 08:41 AM (IST)

    प्रयागराज से बस से गोरखपुर अब आठ घंटे में ही यात्री पहुंच जाएंगे। अभी नौ घंटे से अधिक का समय लगता है लेकिन नए मार्ग के इस्तेमाल से दूरी और समय दोनों घट जाएगा। अब प्रयागराज से गोरखपुर के लिए अब कम्हरियाघाट पुल के रास्ते बसे चलेंगी।

    Hero Image
    रोडवेज प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक बोले कि प्रयागराज-गोरखपुर के यात्रियों का समय और धन दोनों बचाने की कवायद है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज से गोरखपुर (Prayagraj-Gorakhpur) तक सड़क मार्ग से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। जी हां, अब प्रयागराज-गोरखपुर की दूरी करने में नौ या 10 घंटे नहीं लगेंगे, आठ घंटे में ही बस से पहुंच सकेंगे। दोनों जिलों को जोड़ने के लिए नए रूट की तैयारी है। यात्रियों का इससे रोडवेज बस (Roadways Bus) से समय और किराए में बचत होगी। क्‍योंकि 50 किमी की दूरी कम हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम्हरियाघाट पुल से गोरखपुर जाएंगी बसें, घट जाएगी 50 किमी दूरी : प्रयागराज से बस से गोरखपुर अब आठ घंटे में ही यात्री पहुंच जाएंगे। अभी नौ घंटे से अधिक का समय लगता है लेकिन, नए मार्ग के इस्तेमाल से दूरी और समय दोनों घट जाएगा। अब प्रयागराज से गोरखपुर के लिए अब कम्हरियाघाट पुल के रास्ते बसे चलेंगी।

    288 किमी सफर पूरा करने में नौ घंटे से अधिक समय व 330 रुपये किराया लगता है : इस समय प्रयागराज से बसें जौनपुर, आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर जाती है। 288 किमी की दूरी तय करने में यात्रियों को लगभग नौ घंटे का समय लगता है और 330 रुपये किराया चुकाना होता है। वहीं नए रूट से बसों के चलने से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा।

    इसी माह नए रूट से प्रयागराज-गोरखपुर रूट पर चलेंगी बसें : कम्हरियाघाट पुल की लंबाई लगभग डेढ किलोमीटर है और इस मार्ग का प्रयोग होने से लगभग प्रयागराज से गोरखपुर के बीच की दूरी भी लभभग 50 किमी कम हो जाएगी। इस समय सर्वे का कार्य चल रहा है और इसी महीने इस नए रूट पर बस चलने लगेंगी। इससे किराया भी लगभग 50 रुपये कम हो जाएंगे।

    क्‍या कहते हैं रोडवेज के प्रयागराज क्षेत्रीय प्रबंधक : यूपी रोडवेज के प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके त्रिवेदी ने बताया कि इस रूट पर सिविल लाइंस डिपो से बसों को चालने की रणनीति बनाई जा रही है। इससे यात्रियों का समय और धन दोनों बचेगा।