पांच मौतों के बाद नवाबगंज से कौशांबी तक छापेमारी, डीजीपी दफ्तर ने भी तलब की रिपोर्ट
पशु कारोबारी राहुल तिवारी और उसकी पत्नी तथा बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने साले समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए नवाबगंज से लेकर कौशांबी तक ताबड़तोड़ छापेमारी की। महिलाओं से भी पूछताछ की गई

प्रयागराज, जेएनएन। नवाबगंज इलाके में घर के भीतर पशु कारोबारी राहुल तिवारी और उसकी पत्नी तथा बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने साले समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए नवाबगंज से लेकर कौशांबी तक ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस और एसओजी की सात टीमों ने 10 घंटे के भीतर नामजद चारों आरोपितों के अलावा कुछ अन्य संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। अब उनसे पूछताछ में क्या सच सामने आया है, फिलहाल इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
आम शोहरत तो राहुल की नहीं थी ठीक, करीबियों से की पुलिस ने पूछताछ
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि राहुल की आम शोहरत ठीक नहीं थी। वह अपनी ससुराल की संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था, जिसको लेकर उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई थी। राहुल के दो साले लखनऊ में रहते थे, जिनके गांव आने पर विवाद तेज हुआ। इसी बीच राहुल पर ससुराल की महिलाओं से भी अभद्रता करने जैसे कई आरोप लगने लगे। उसकी साली की शादी भी दबाव में कराई गई थी। फिलहाल आइजी डा. राकेश सिंह का कहना है कि सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर पूरे प्रकरण की विवेचना निष्पक्ष तरीके से किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि रविवार तक घटना की तस्वीर साफ हो जाएगी।
तलब करने पर शासन को भेजी गई रिपोर्ट
प्रयागराज : गंगापार के नवाबगंज में पांच और सोरांव में दो लोगों की हत्या का मामला शासन स्तर तक पहुंच गया है। डीजीपी मुख्यालय से आइजी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी अजय कुमार से रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों द्वारा दोनों थाना क्षेत्रों में हुईं घटनाओं को लेकर एक-एक बिंदु की पड़ताल की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।