Prayagraj Fire Incident: महाधिवक्ता कार्यालय बिल्डिंग सील, सीएम के निर्देश पर कमेटी कर रही जांच
Prayagraj fire incident प्रयागराज में महाधिवक्ता कार्यालय में रविवार को लगी भीषण आग लगी थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित कमेटी ने जांच शुरू कर दी है ...और पढ़ें

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में महाधिवक्ता कार्यालय में रविवार को लगी भीषण आग की घटना की मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सचिव न्याय की अगुवाई में कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। कमेटी में एडीएम सिटी, एसपी सिटी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व उप निदेशक विद्युत सुरक्षा भी शामिल हैं।
कमेटी की प्राथमिक रिपोर्ट में शार्ट सर्किट से आग की आशंका : उच्च स्तरीय कमेटी ने रविवार की रात में प्राथमिक रिपोर्ट में फ्लेक्सिबल केबल में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की थी। इसकी रिपोर्ट रात में ही शासन को भेज दी गई थी। सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे विशेष जांच कमेटी घटनास्थल पहुंच गई। वहां पर कमेटी ने सभी तलों का भ्रमण किया। बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरे होने के कारण वहां कमेटी के सदस्य नहीं जा सके।

आग की घटना के दोषी अधिकारियों की भी हो रही जांच : सबसे अहम यह है कि कितनी फाइलें जलीं, कितने का नुकसान हुआ, कैसे आग लगी, इसकी जांच हो रही है। इस घटना के दोषी अधिकारियों की भी जांच चल रही है। कमेटी को सात दिन में शासन को रिपोर्ट देनी है।
महाधिवक्ता कार्यालय बिल्डिंग सील, अधिकारी तैनात : दूसरी ओर बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। एक एडीएम व एक एएसपी तथा दो मजिस्ट्रेट और तीन सीओ की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पीएसी की एक कंपनी भी लगा दी गई है।
एमएनएनआइटी विशेषज्ञों की भी टीम कर रही सर्वे : मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) के विशेषज्ञों की टीम पहुंच गई है। यह टीम आग की घटना के बाद बिल्डिंग की मजबूती का सर्वे कर रही है। आग के कारण टूटी दीवारों, प्लास्टर निकलने पर उसकी मरम्मत को लेकर भी एमएनएनआइटी की टीम पड़ताल कर रही है।
कब से काम होगा, लगेगी नोटिस : महाधिवक्ता कार्यालय में अब काम कब से शुरू हो सकेगा, इसके लिए सोमवार शाम तक नोटिस चस्पा हो जाएगा। कार्यालय के मुख्य गेट पर ही नोटिस लगेगी, जिससे वादकारियों को इसकी जानकारी हो सके। यहां प्रदेश के 59 जिले के वादकारी आते हैैं, जिनकी फाइलें इसी बिल्डिंग में थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।