Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Family Murder Mystery: जिन बेटियों पर लुटाता था दुलार, आखिर उन्हें कैसे दिया जान से मार

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2022 07:30 AM (IST)

    एडीजी प्रेम प्रकाश का कहना है कि प्रथम दृष्टया अनुमान है कि राहुल ने परिवार के सदस्यों का कत्ल किया फिर उसने आत्महत्या की। पुलिस को जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आंगन के जाली में जिस कपड़े का फंदा बनाया गया था उसमें खून लगा था।

    Hero Image
    तीन बेटियों और पत्नी समेत राहुल की मौत से लोग दुखीा, महिलाएं तो रोते हुए नजर आईं

    प्रयागराज, जेएनएन। राहुल जिन बच्चों पर प्यार दुलार लुटाता था, फिर उन्हें मार कैसे सकता है अपने ही हाथों से। यह सवाल न केवल करीबियों बल्कि ग्रामीणों की जुबान पर भी था। लोग पुलिस की थ्योरी पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि एक शख्स अपनी तीन बेटियों और पत्नी को कैसे मौत के घाट उतार सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके के हालत तो यही कह रहे हैं कि मारकर खुद को मारा राहुल ने

    एडीजी प्रेम प्रकाश का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि राहुल ने परिवार के सदस्यों का कत्ल किया फिर उसने आत्महत्या की। पुलिस को जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आंगन के जाली में जिस कपड़े का फंदा बनाया गया था, उसमें खून लगा था। राहुल के शरीर पर भी खून के छींटे थे और दोनों पैर में काफी खून लगा था। परिस्थितियां भी इसी ओर इशारा कर रही है, क्योंकि आंगन में रखी चारपाई के ऊपर कुर्सी के ऊपर कुर्सी रखकर उसकी ऊचाई को बढ़ाया गया था। हालांकि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होने से गुत्थी उलझी हुई है। नामजद आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन कौशांबी में ही पाई गई है। पूछताछ में उन्होंने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार नहीं की है। ऐसा पुलिस का कहना है। फिलहाल घटना को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं।

    सवालों में उलझी गुत्थी-

    - आखिर राहुल ने अकेले राहुल ने चार लोगों का कैसे किया कत्ल।

    - अगर उसने घटना को अंजाम दिया तो खिड़की से छत पर कौन गया।

    - घर का मुख्य द्वार और छत का दरवाजा किसने और क्यों खोला था।

    - घटना की वजह सिर्फ संपत्ति का विवाद या फिर कुछ और।

    - यदि वारदात में बाहरी लोगों का हाथ तो राहुल को क्यों छोड़ा।

    विसरा किया गया है सुरक्षित -

    पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने प्रीती व तीनों बच्चियों का विसरा सुरक्षित किया है। दरअसल आशंका जताई जा रही है कि चारों को कुछ नशीला पदार्थ तो नहीं खिलाया गया था, जिसकी वजह से चोट लगने पर चीख नहीं सके थे। इसकी जांच के लिए विसरा को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। हालांकि गले की चोट से पता चला है कि सभी पर धारदार हथियार से वार किया गया था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का विश्लेषण पुलिस कर रही है।

    रसूलाबाद घाट पर किया गया अंतिम संस्कार -

    पोस्टमार्टम हाउस पर जब एक साथ पांच शवों की अर्थी उठी तो लोगों को कलेजा कांप गया। वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर गम व गुस्सा नजर आया। काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पीड़ित परिवार ने पहले कौशांबी में शवों को ले जाने की बात कही। फिर वाराणसी में अंतिम संस्कार करने का प्रस्ताव पुलिस के सामने रख गया। मगर रात करीब 10 बजे गमजदा स्वजनों ने शिवकुटी थाना क्षेत्र स्थित रसूलाबाद घाट पर अंत्येष्टि के लिए तैयार हो गए। इस पर पुलिस अधिकारियों ने उनकी मदद करते हुए ढांढस बंधाते रहे।