Family Murder Case: राहुल के दो सालों समेत चार अभियुक्तों को भेजा गया सेंट्रल जेल
राहुल तिवारी की पत्नी व तीन बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त चंद्रशेखर पिंटू व उनके साथी मैनेजर आशु को रविवार शाम जेल भेज दिया गया। पुलिस ने लिखापढ़ी करने के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजा गया

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। नवाबगंज के खागलपुर गांव में राहुल तिवारी की पत्नी व तीन बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए नामजद अभियुक्त चंद्रशेखर, पिंटू व उनके साथी मैनेजर, आशु को रविवार शाम जेल भेज दिया गया। नवाबगंज पुलिस ने लिखापढ़ी करने के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजा गया। वहीं, पूछताछ और वारदात में भूमिका न मिलने पर पुलिस ने हिरासत में लिए गए छात्र संदीप पाल को छोड़ दिया। पूछताछ के दौरान नामजद आरोपित घटना में शामिल होने से पूरी तरह इन्कार करते रहे। पुलिस ने उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि घटना के वक्त सभी कौशांबी में थे। जेल भेज गए चंद्रशेखर व पिंटू मृतक राहुल के साले हैं।
घर के भीतर मिले थे राहुल और पत्नी-बच्चों के शव
राहुल कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र स्थित भदवां गांव का मूल निवासी था। वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार रात उसकी पत्नी प्रीती, बेटी माही, पीहू और कुहू की धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला गया था। जबकि राहुल मकान के आंगन में फंदे पर लटका मिला था। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर जिले में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस अधिकारियों ने छानबीन की तो राहुल के पास से दो पेज का एक सुसाइड नोट मिला। उसमें पत्नी व बच्चों की हत्या का आरोप राहुल ने अपने साले व अन्य ससुराली जनों पर लगाते हुए स्वयं की खुदकशी की बात लिखी थी। जबकि बड़े भाई तरनीश उर्फ मुन्ना ने राहुल के कोखराज कौशांबी निवासी साले जय प्रकाश तिवारी उर्फ पिंटू, चंद्रशेखर व उनके साथी मैनेजर, आशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप लगाया था कि राहुल की संपत्ति पर ससुराल वालों ने कब्जा कर लिया और प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया था। शनिवार रात ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर राहुल के फंदे पर लटककर जान देने की पुष्टि हो गई थी। फिलहाल अब तक की छानबीन में मिले तथ्यों, साक्ष्यों के आधार पर पुलिस मानकर चल रही है कि राहुल ने ही परिवार का कत्ल करने के बाद आत्महत्या की है।
कप्तान का है यह कहना
हत्या के आरोप में नामजद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। छात्र की भूमिका नहीं मिली है, जिस पर उसे छोड़ दिया गया है। विवेचना जारी है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- अजय कुमार, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।