Durga Puja 2022: प्रयागराज में कटघर बारवारी बेस्ट इन आल, नेतानगर बारवारी को कमाल की मूर्ति
बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन व इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति ने रविवार को श्रीकटरा रामलीला कमेटी प्रांगण में शारदीय सम्मान उत्सव और दुर्गा पूजा पारितोषिक वितरण का आयोजन किया। कटघर बारवारी को बेस्ट इन आल पुरस्कार दिया गया। कालिंदीपुरम् बारवारी को जनता की पसंद अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा का उत्कृष्ट पंडाल बनाने, मां दुर्गा की आकर्षक मूर्ति लगाने वाली कमेटियों को सम्मानित किया गया। इसके मद्देनजर बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन व इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति ने रविवार को श्रीकटरा रामलीला कमेटी प्रांगण में शारदीय सम्मान उत्सव और दुर्गा पूजा पारितोषिक वितरण का आयोजन किया। कटघर बारवारी को बेस्ट इन आल पुरस्कार दिया गया। वहीं, कालिंदीपुरम् बारवारी को जनता की पसंद अवार्ड से सम्मानित किया गया।
धमाल का पंडाल वर्ग में बाई का बाग बारवारी को पहला स्थान
कमाल की मूर्ति का प्रथम पुरस्कार नेतानगर बारवारी कमेटी को मिला। इसी प्रकार साउथ मलाका बारवारी को दूसरा, शाहगंज बारवारी को तीसरा, झूंसी योजना-2 बारवारी को चौथा व महामाया प्रीतमनगर बारवारी को पांचवें स्थान का पुरस्कार मिला। Òधमाल का पंडाल" के वर्ग में बाई का बाग बारवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रीतमनगर बारवारी को दूसरा, आरएनबीएचएस अल्लापुर बारवारी को तीसरा, शास्त्री नगर बारवारी को चौथा व एलनगंज बारवारी को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।
इंटीरियर डेकोरेशन में करेली बारवारी रही अव्वल
इसी प्रकार पंडाल की भीतरी सज्जा के लिए जीटीबी नगर करेली बारवारी अव्वल रहे। एसटीएमए बारवारी उप विजेता रही। इसके अलावा प्रयाग आदिशक्ति कमेटी को अप कमिंग बारवारी अवार्ड दिया गया। जार्जटाउन बारवारी, सिटी बारवारी एवम झूंसी योजना-3 बारवारी को ट्रेडिशनल दुर्गा पूजा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
10 बुजुर्ग महिलाओं को मातृ सेवा से सम्मानित
सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार चटर्जी व सुधीर गुप्ता ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस वर्ष स्व. पिंकी चटर्जी स्मृति सम्मान से 10 बुजुर्ग महिलाओं को मातृ सेवा से सम्मानित किया गया। साथ ही पूजा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए कर्नलगंज के शंकर चटर्जी, शाहगंज के सुब्रतो गुप्ता व तमाल घोष के साथ मूर्तिकार गौतम पाल को सम्मानित किया गया।
कीडगंज के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप नंदी को वरिष्ठ समाजसेवी व उभरते गायक का सम्मान सुब्रतो मोइत्रा को मिला। अप कमिंग सेक्रेटरी अवार्ड दारागंज बारवारी के सत्यजीत भट्टाचार्य, साउथ मलाका बारवारी के अमितेश घोष, कटरा बारवारी के अभिन्न को मिला। संचालन उत्तम कुमार बनर्जी व आभार डा. पीके राय ने ज्ञापित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।