Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Development Authority: नक्शा, रजिस्ट्री व कब्जा संबंधी शिकायतों के निस्तारण को 17 अगस्‍त से लगेगा कैंप

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 04:24 PM (IST)

    Prayagraj Development Authority आवंटियों द्वारा संपत्तियों की रजिस्ट्री नामांतरण जमा पंजीकरण की वापसी रजिस्ट्री कराने के बाद भी कब्जा न मिलने फ्री होल्ड से संबंधित मामलों में आनलाइन आवेदन करने पर भी प्रकरणों का निस्तारण समय से नहीं हो पाता है। ऐसे में पीडीए का शिविर लोगों का मददगार बनेगा।

    Hero Image
    नक्‍शा पास कराने आदि संबंधी मामलों के लिए पीडीए की ओर से एक सप्‍ताह का शिविर लगाया जाएगा।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। आवासीय एवं कामर्शियल भवनों का नक्शा, संपत्तियों की रजिस्ट्री, फ्री होल्ड, कब्जा आदि से संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के सभागार में 17 अगस्त से एक सप्ताह का कैंप (शिविर) लगेगा। कैंप में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। लोग इसमें अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन परेशानियों का करना पड़ता है सामना

    नक्शा पास कराने के लिए लोगों द्वारा प्राधिकरण में आनलाइन आवेदन किया जाता है। हालांकि कुछ मामलों में आर्किटेक्ट द्वारा तैयार किए गए नक्शे तय मानक के मुताबिक नहीं होते हैं। कुछ नक्शे अधूरी सूचनाओं के साथ अपलोड कर दिए जाते हैं। प्राधिकरण, नगर निगम, तहसील एवं अन्य संबंधित विभागों में तालमेल न होने से तय समय में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाता है। इससे नक्शा पास होने में देरी होती है।

    समस्‍या निवारण में होती है दिक्‍कत

    आवंटियों द्वारा संपत्तियों की रजिस्ट्री, नामांतरण, जमा पंजीकरण की वापसी, रजिस्ट्री कराने के बाद भी कब्जा न मिलने, फ्री होल्ड से संबंधित मामलों में आनलाइन आवेदन करने पर भी विभागों में समन्वय न होने से प्रकरणों का निस्तारण समय से नहीं हो पाता है।

    पीडीए उपाध्‍यक्ष ने की पहल

    इसके मद्देनजर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने एक सप्ताह का कैंप लगाने का फैसला लिया गया है। इसमें लोग प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। सचिव दयानंद प्रसाद ने बताया कि कैंप में प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के साथ नगर निगम, संबंधित तहसीलों एवं विभागों के अधिकारी भी अपने कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहेंगे। आॢकटेक्ट भी मौजूद रहेंगे, जो समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करेंगे।