Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj: परिषदीय स्‍कूलों के बच्चों को भाषा और गणित में दक्ष बनाने के लिए शिक्षक हो रहे प्रशिक्षित

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 08:20 AM (IST)

    प्राथमिक स्तरीय कक्षा एक से तीन के बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित को सशक्त करने के लिए शिक्षकों काे प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसके तहत प्रयागराज के ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रयागराज के परिषदीय स्कूल के शिक्षकों काे निपुण भारत लक्ष्य के तहत प्रशिक्षण दिया गया।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इन दिनों परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों काे निपुण भारत लक्ष्य के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों को भाषा और गणित में विशेष रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण है। प्रयागराज के कौड़िहार द्वितीय सल्लाहपुर में हुए आयोजन में शिक्षकों ने विशेष रूप से उत्साह दिखाया। इस आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र ने कहा, बच्चों के साथ भावनात्मक लगाव रखने पर ही निपुण भारत लक्ष्य प्राप्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को बनाना है दक्ष : प्राथमिक स्तरीय कक्षा एक से तीन के बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित को सशक्त करने के लिए यह प्रशिक्षण 19 सितंबर से शिक्षकों को दिया जा रहा था। इसमें विकास खंड कौड़िहार प्रथम बीआरसी नवाबगंज में दो ट्रेनिंग हाल में 50- 50 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इसी प्रकार कौड़िहार द्वितीय के सल्लाहपुर में भी दो बैच में प्रशिक्षण कराया गया। इस दौरान प्राथमिक स्तर के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को मिलाकर लगभग 900 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

    शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें : प्रशिक्षण में संदर्भदाता की भूमिका एआरपी जय सिंह, प्रभाशंकर शर्मा, विष्णु कुमार मिश्र, अवनीश सिंह, अजमल अमीन अंसारी, सत्यांजली मिश्रा, वंदना, नीलकमल सहाय, अनीता उपाध्याय, सुनीता तिवारी रहीं। सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में अध्यापकों के साथ मसूद अहमद, सुरेंद्र सिंह, मनश्याम यादव एवं संतोष बाबू आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने भी विचार रखे। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। राष्ट्र निर्माण का दायित्व हम सभी शिक्षकों पर है।

    सीटीएस कोर्स के लिए परीक्षा 13 व 14 अक्‍टूबर को : प्रयागराज के अग्रसेन इंटर कालेज में मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड और मानेसर प्लांट के लिए स्मार्ट स्किल्स ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सीटीएस कोर्स के लिए 13 व 14 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से लिखित परीक्षा कराई जाएगी। काफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम अर्थात सीटीएस दो साल का कोर्स है।

    भारत सरकार की स्‍कीम : यह स्कीम भारत सरकार की ओर से चलायी जा रही है। परीक्षा में चयन के बाद कंपनी की ओर से निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो वर्ष का प्रशिक्षण मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गुडगांव और मानेसर प्लांट में दिया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को रुपये 14,200 का मानदेय व अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 20 वर्ष होनी चाहिए। 10वीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक भी अनिवार्य रूप से होने चाहिए। अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय भी जरूरी है। इच्छुक अभ्यर्थी अग्रसेन इंटर कालेज लूकरगंज में लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि पर पहुंच सकते है। यह परीक्षा मुफ्त है।