Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोशालाओं में लापरवाही देख प्रयागराज के सीडीओ हुए नाराज, सेक्रेटरी निलंबित, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 08:52 AM (IST)

    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश के बाद डीएम ने सीडीओ को मौके पर भेजा। सीडीओ ने होलागढ़ ब्लाक के सांगीपुर कमालपुर और राजापुर चौबारा गांव स्थित गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। तमाम कमियां मिलने पर उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) हरेंद्र सिंह को निलंबित करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    सीडीओ ने सांगीपुर, कमालपुर और राजापुर चौबारा गांव स्थित गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण किया।

    प्रयागराज, जेएनएन। गोवंश की देखभाल प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है लेकिन बार-बार निर्देश के बावजूद सरकारी कर्मचारी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में सोरांव के सांगीपुर गोआश्रय स्थल से चोरी कर गोवंशों के वध की दुस्साहसिक घटना पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश के बाद डीएम ने सीडीओ को मौके पर भेजा। सीडीओ ने होलागढ़ ब्लाक के सांगीपुर, कमालपुर और राजापुर चौबारा गांव स्थित गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम कमियां मिलने पर उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) हरेंद्र सिंह को निलंबित करने का निर्देश दिया। डीपीआरओ एके सिन्हा ने निलंबन की कार्रवाई की। सांगीपुर गोशाला के गोवंशों के वध मामले में वहां के ग्राम विकास अधिकारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंटीले तार काटकर चुराए थे गोवंश

    सांगीपुर गोशाला से कई गोवंश को शनिवार रात चुराकर बगल के गांव में ले जाकर वध कर दिया गया था। रविवार को इस मामले में डीएम ने एसडीएम सोरांव, मनरेगा उपायुक्त व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री ने इस बाबत डीएम से पूरी जानकारी ली। इसके बाद सीडीओ शिपू गिरि और सोरांव एसडीएम डा.कंचन ने तीन गोशालाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। सांगीपुर गोशाला में दो सफाई कर्मचारी और एक चौकीदार मिला। कंटीला तार काटकर जहां से गोवंश चोरी हुए थे, वहां फौरन तार लगवाया। गोवंशों के चारा-पानी की व्यवस्था को देखा। कमालपुर गोशाला में गोवंशों की गिनती कर उनकी संख्या देखी। मौके पर 53 गोवंश मिले जिन्हें टैग किया गया था। प्रधान को सख्त निर्देश दिए गए कि सुबह-शाम गोशाला का निरीक्षण करें। राजापुर चौबारा गोशाला में इंतजाम बढ़ाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कीचड़ व जलजमाव को लेकर नाली निर्माण के लिए कहा। दरअसल, जलजमाव से गोवंशों के बीमार होने की आशंका है। साथ ही ट्री गार्ड में पौधे रोपने के निर्देश दिए, जिससे कुछ ही वर्षों में वहां छाया हो सके। इस दौरान बीडीओ श्रीश गुप्ता, एडीओ पंचायत श्याम किशोर मिश्रा, सेक्रेटरी स्मिता तृप्ति, अवधेश पटेल, राधेश्याम पटेल, पशु चिकित्सा अधिकारी डा.विनय द्विवेदी, द्वारिका पटेल भी मौजूद रहे।

    गोआश्रय स्थलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बनेगा कंट्रोल रूम

    प्रयागराज : सोरांव के सांगीपुर गोआश्रय स्थल से चोरी कर गोवंशों के वध को लेकर अब सभी गोआश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे ग्राम पंचायत निधि से ही लगाए जाएंगे।

    इसके साथ ही विकास भवन में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जिसमें ग्राम पंचायत विभाग और पशुधन विभाग के कर्मचारी तैनात होंगे। सभी गोशालाओं में रात में रुकने के लिए चौकीदारों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सोलर लाइट भी लगाई जाएगी।