Prayagraj Block Pramukh Chunav Result: ब्लाक प्रमुख चुनाव में कई प्रत्याशियों को एक भी नहीं मिला वोट
Prayagraj Block Pramukh Chunav Result प्रयागराज में ब्लाक प्रमुख चुनाव परिणाम जो आए हैं उसके अनुसार सपा और भाजपा बराबरी पर रही। ब्लाक प्रमुख की 23 सीट ...और पढ़ें

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में ब्लाक प्रमुख चुनाव परिणाम जो आए हैं, उसमें रिकार्ड भी बने। इस चुनाव में कुछ प्रत्याशियों के तो खाते ही नहीं खुले। इसमें मेजा से चुनाव लड़ रही विमला देवी, बहादुरपुर से चंद्रजीत यादव, हंडिया से राहुल सिंह बिसेन को एक भी वोट नहीं मिला। जबकि हंडिया में हरिश्चंद्र और बहरिया में नागेंद्र कुमार यादव को एक-एक वोट ही मिला।
सपा और भाजपा को 10-10 सीटें, 3 पर निर्दलीय का कब्जा
ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रयागराज की सीटों पर सपा और भाजपा बराबरी पर रही। ब्लाक प्रमुख की 23 सीटों में से भाजपा के खाते में नौ सीटें आई। जबकि भाजपा समर्थित अपना दल ने एक सीट पर दर्ज की है। वहीं सपा ने भी बराबरी करते हुए 10 सीटों पर कब्जा किया है। तीन प्रत्याशी निर्दलीय जीते हैं। इसमें से दो सीटों पर एक दिन पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। उसमें से एक सपा और एक भाजपा के खाते में गई है।
195 सदस्यों को वोट देने की जरूरत ही नहीं पड़ी
ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए आठ जुलाई को 23 सीटों पर 60 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। उसी दिन शाम को एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था। उसके बाद नौ जुलाई को नाम वापसी हुई तो दो सीटों प्रतापपुर और कौंधियारा पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। नाम वापसी के बाद मैदान में 21 सीटों के लिए 53 प्रत्याशी बचे। इनके लिए शनिवार को 21 विकास खंड कार्यालयों में सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक मतदान कराया गया। इसमें 1891 बीडीसी सदस्यों को मतदान करना था। वैसे कुल 2086 बीडीसी सदस्य थे लेकिन दो सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद 195 सदस्यों को वोट देने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
इन प्रत्याशियों के नहीं खुले खाते
सपा से विजयी उम्मीदवार
ब्लाक विजेता
उरुवा आरती गौतम
करछना : सरोज द्विवेदी
कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्रा
धनूपुर ज्योति यादव
मऊआइमा अफसरुल निशा
जसरा अजीत सिंह पप्पू
श्रृंगवेरपुर कल्पना पांडेय
चाका अनिल पटेल
कोरांव मुकेश कोल
कौडि़हार मो. मुज्जफर
भाजपा के जीते प्रत्याशियों की सूची
ब्लाक विजेता
शंकरगढ़ निर्मला देवी
मेजा गायत्री देवी
मांडा प्रगति सिंह
फूलपुर विपेंद्र सिंह
होलागढ़ राम फकीरे
भगवतपुर मालती देवी
सहसों गीता देवी
सोरांव प्रदीप
प्रतापपुर शैलेश कुमार यादव
अपना दल के विजेता प्रत्याशी
ब्लाक विजेता
सैदाबाद राजेंद्र सिंह पटेल
निर्दलीय विजेता
ब्लाक विजेता
बहादुरपुर अरुणेंद्र यादव
बहरिया योगेंद्र पांडेय
हंडिया महेंद्र सिंह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।