गोद लेकर थानों की व्यवस्था सुधारेंगे पुलिस अफसर, प्रतापगढ़ में तीन थानों की ली जिम्मेदारी
प्रतापगढ़ जनपद में सीओ से लेकर एसपी तक सभी अफसर एक-एक थाने गोद लेंगे। उनकी यह जिम्मेदारी होगी कि अपने संसाधन व जन सहयोग से थानों को खूबसूरत बनाने के साथ ही वहां आंगतुकों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था भी कराएंगे।

दिनेश सिंह, प्रतापगढ़। थानों की सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कराने के लिए सीओ से लेकर एसपी तक सभी अफसर एक-एक थाने गोद लेंगे। उनकी यह जिम्मेदारी होगी कि अपने संसाधन व जन सहयोग से थानों को खूबसूरत बनाने के साथ ही वहां आंगतुकों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था भी कराएंगे। सूबे के कई थानों में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं खराब पाने पर शासन ने निर्णय लिया कि पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी एक-एक थाने गोद लेंगे और वहां अपने संसाधन व जन सहयोग से आगंतुकों के बैठने के लिए व्यवस्था कराएंगे। उनके लिए पेयजल व प्रसाधन की व्यवस्था करेंगे।
थानों को चमकाएंगे और कराएंगे पौधारोपण
थानों का रंग रोगन कराने के साथ ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे और थाना परिसर में पौधरोपण भी कराएंगे। इसके अलावा फरियादियों की शिकायतों के साथ ही लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएंगे। जिले में कुल महिला थाना सहित 21 थाने हैं। एसपी ने कंधई थाना, एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अंतू व एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा ने कुंडा कोतवाली को गोद लिया है।
इसी के तहत सीओ सिटी, सीओ सदर, सीओ लालगंज, सीओ पट्टी, सीओ रानीगंज, सीओ कुंडा, सीओ लाइन व सीओ कुंडा ने भी एक-एक थाना गोद लिया है। शासन की मंशा है कि सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सभी थाना लक- दक दिखे और वहां की व्यवस्था भी चाक चौबंद रहे।
एसपी प्रतापगढ़ ने यह कहा
थानों में सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सभी राज पत्रित अधिकारियों ने एक-एक थाना गोद लिया है। थाना परिसर साफ सुथरा दिखे और वहां जन सुनवाई सहित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।
सतपाल अंतिल, एसपी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।