Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh News: पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के काफिले में चल रही बोलेरो पलटी, सिपाही समेत चार घायल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 04:30 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के काफिले में शामिल एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पूर्व प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रहे थे। तभी अचानक नगर पंचायत मानिकपुर के पास पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के काफिले की एस्कॉर्ट बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक और 3 सिपाही घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के काफिले में चल रही बोलेरो पलटी, सिपाही समेत चार घायल

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के काफिले में शामिल एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पूर्व मंत्री प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रहे थे।

     प्रदेश के पूर्व चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के काफिले में रही एस्कार्ट गाड़ी मानिकपुर में अनियंत्रित होकर पलट गई। रविवार दोपहर हुए इस हादसे में उनके साथ रहे पांच सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर सब लखनऊ चले गए। पूर्व मंत्री प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर करीब 12.30 बजे उनका काफिला मानिकपुर में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर रहमत अली का पुरवा के पास पहुंचा था कि अचानक एस्कार्ट में शामिल बोलेरो हाईवे कि किनारे पलट गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग मदद को दौड़ पड़े। पूर्व मंत्री भी रुक गए। हादसे में उनके निजी सुरक्षा अधिकारी 28 वर्षीय अनिकेत सिंह, 32 साल के चालक विपिन दीक्षित, 29 वर्षीय सिपाही विपिन कुमार रावत, 37 साल के पद्मेश कुमार व 56 साल के वीरेंद्र प्रताप सिंह घायल हो गए।

    स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली

    कुछ ही देर में मौके पर मानिकपुर पुलिस पहुंची। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री के एस्कार्ट में लगी बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन कुंडा सीएचसी के चिकित्सक डा. एके गुप्ता एलएस एंबुलेस के साथ पहुंचे।

    सीएचसी कालाकांकर के डा. अमित दुबे, वार्ड ब्वाय नीरज कुमार, फर्मेसिस्ट योगेंद्र सिंह के साथ ही मानिकपुर के दो निजी चिकित्सक भी मदद को पहुंचे। सुरेश अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। तब तक पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह वहां मौजूद रहे।

    सभी को उचित दिशा-निर्देश देने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए। डा. एके गुप्ता ने बताया कि सभी घायलों को प्रयागराज रेफर किया जा रहा था, लेकिन उनके कहने पर उन्हें लखनऊ भेजा गया। सभी की हालत खतरे से बाहर लग रही थी। इधर, थाना प्रभारी मानिकपुर मनीष पांडेय ने बताया कि पूर्व मंत्री को सुरक्षित बार्डर तक भेजा गया। क्षतिग्रस्त वाहन थाने लाया गया है।