Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh Crime: गैस एजेंसी में घुसकर बदमाशों ने 69 हजार लूटे, विरोध पर सटा दी पिस्टल और हुए फरार

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 03:51 PM (IST)

    जूनियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह की रंगौली चांदपुर गांव में गैस एजेंसी हैं। गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश एजेंसी पर पहुंचे और मैनेजर बबलू यादव को पिस्टर सटाकर 69 हजार रुपये लूट लिए।

    Hero Image
    नकाबपोश बदमाश एजेंसी पर पहुंचे और मैनेजर बबलू यादव को पिस्टर सटाकर 69 हजार रुपये लूट लिए

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी जूनियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह की रंगौली चांदपुर गांव में गैस एजेंसी हैं। गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश एजेंसी पर पहुंचे और मैनेजर बबलू यादव को पिस्टर सटाकर 69 हजार रुपये लूट लिए। नकदी लूटने के बाद दोनों अपराधी बाहर निकल बाइक पर भागे तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन थे लुटेरे, यह पता लगाने में जुटी है पुलिस

    दिनदहाडे़ लूट की खबर मिलने पर  इलाके में सनसनी फैल गई। नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। बदमाशों की तलाश में इलाके में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि मैनेजर को पिस्टल सटाकर बदमाश 69 हजार रुपये लूट ले गए। लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के साथ ही स्वाट को भी धरपकड़ में लगाया गया है। छापेमारी की जा रही है।


    लूट-छिनैती रोकने में नाकाम हो रही प्रतापगढ़ पुलिस

    पिछले दिनों पुलिस ने एनकाउंटर में अपराधी को गिरफ्तार किया लेकिन लगता है इसके बावजूद पुलिस का खौफ प्रतापगढ़ के बदमाशों में रहा नहीं तभी लूट-छिनैती का सिलसिला थम नहीं रहा है। गैस एजेंसी में लूट से पहले परीक्षा देने जा रहे छात्र का मोबाइल फोन बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया था। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ा मुरारपट्टी निवासी शिवम पटेल भरोखन महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रहा था। जब वह भरोखन गांव के पास पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, उसका  मोबाइल छीन कर बदमाश भाग निकले। शिवम ने द्वितीय पाली में परीक्षा दी और इसके बाद शाम को कोतवाली पट्टी आकर सवार बदमाशों के खिलाफ मोबाइल छीनने की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।