Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Umesh Pal Murder में Eat On Biryani के नफीस को पुल‍िस ने दबोचा, अतीक का फाइनेंसर, CAA-NRC कनेक्‍शन आया सामने

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 11:54 AM (IST)

    Umesh Pal Murder उमेश पाल हत्‍याकांड में पुल‍िस एक एक कर परतें हटा रही है तो चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ज‍िस कार को हत्‍या में प्रयोग क‍िया गया व ...और पढ़ें

    Hero Image
    Umesh Pal Murder: माफ‍िया अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस को पुल‍िस ने दबोचा

    प्रयागाराज, जेएनएन। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने नफीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। नफीस माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी है। ये 'Eat On Biryani' नाम से बिरयानी बेचता है। आरोप है कि हत्यारे जिस कार से गए थे, वो नफीस की थी। नफीस अतीक का फाइनेंसर भी है। इसके पहले सीएए-एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल लोगों को नफीस नि:शुल्क बिरयानी भेजता था। साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में तीन द‍िन पूर्व राजू पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य गवाह उमेश पाल और गनर संदीप की हत्या में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की क्रेटा कार माफ‍िया अतीक अहमद के फाइनेंसर और बेहद करीबी माने जाने वाले Eat On Biryani के माल‍िक नफीस की न‍िकली है। कुछ द‍िन पहले ही नफीस ने इस कार को निसार अहमद की बीवी रुखसार अहमद के नाम पर रजिस्टर्ड कराया था।

    उमेश पाल हत्‍याकांड से कुछ दिन पहले कार को अतीक गैंग के लोगों तक पहुंचाया गया था। हत्‍या से पूर्व धूमनगंज में उमेश पाल के घर के आसपास की रेकी करने के ल‍िए भी इसी कार का प्रयोग क‍िया गया था। हत्याकांउ के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को अतीक के घर के पीछे वाली गली से बरामद कर लिया था।

    जांच में सामने आया कि कार में गलत नंबर प्लेट लगाई गई थी, लेकिन चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर आरटीओ से जानकारी मांगी गई तो निसार की बीवी रुखसार के नाम पंजीकृत पाई गई। पुलिस का कहना है छानबीन में यह पता चला है कि निसार ने नफीस अहमद से एक साल पहले कार को खरीदा था।