Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्श्‍व गायक शब्‍बीर कुमार का प्रयागराज में गला खराब हुआ तो एक घंटे अस्पताल में भर्ती रहे, फिर गाए गीत

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 09:30 AM (IST)

    शब्बीर कुमार की आवाज वैसे तो सभी की जानी पहचानी है। बेताब प्यार झुकता नहीं मर्द गुलामी सहित अन्य कई फिल्मों में उन्होंने कई मशहूर गीत गाए लेकिन प्रयाग ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के श्रीराम राज्‍याभिषेक समारोह में गीत पेश करने पहुंचे पार्श्‍वगायक शब्‍बीर कुमार का गला खराब हो गया।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध पाश्र्व गायक शब्बीर कुमार रविवार की रात प्रयागराज में थे। वे संगम नगरी में अपने गीतों की प्रस्तुति देने आए थे। यहां आने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सर्दी, जुकाम पहले से था और यहां आने पर उनका गला भी बैठ गया। करीब एक घंटे के लिए उन्हें टैगोर टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शब्‍बीर कुमार बोले- अगली बार बिना पैसा लिए आएंगे और प्रस्‍तुति देंगे

    शब्बीर कुमार की आवाज वैसे तो सभी की जानी पहचानी है। बेताब, प्यार झुकता नहीं, मर्द, गुलामी सहित अन्य कई फिल्मों में उन्होंने कई मशहूर गीत गाए लेकिन प्रयागराज में उनका गला खराब रहा। हालांकि मंच पर गीतों की प्रस्तुति देने से पहले उन्होंने दर्शकों से क्षमा मांगते हुए कहा कि अगली बार प्रस्तुति देने जरूर आएंगे और बिना पैसा लिए आएंगे। हालांकि उन्‍होंने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्‍तुति कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।

    शब्‍बीर कुमार के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

    पार्श्‍वगायक शब्‍बीर कुमार की आवाज के दीवाने संगीत प्रेमी हैं। हिंदी फिल्‍मों में उन्‍होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीत गाए हैं, जो आज भी लोगों की जुबां पर है। संगीत प्रेमी गुनगुनाते हैं। प्रयागराज के संगीत प्रेमियों को खुशी तब मिली, जब उन्‍हें पता चला था कि शब्‍बीर कुमार का प्रयागराज शीघ्र आगमन हो रहा है। उनका 10 अप्रैल को प्रयागराज में संगीत कार्यक्रम होना था।

    श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी का श्रीराम राज्‍याभिषेक

    सनातन संस्कृति, भक्ति व वैभव का पर्याय ऐतिहासिक श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र में श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जाता है। भव्‍य आयोजन में हर बार प्रख्‍यात गायक या नृत्‍यांगना का आयोजन होता है। राजगद्दी समारोह में सिने तारिका हेमा मालिनी, अनूप जलोटा, जगजीत सिंह जैसे दिग्‍गज कलाकार भी आ चुके हैं। उन्‍होंने अपनी आवाज और कला से दर्शकों को प्रभावित किया था।

    इस बार शब्‍बीर कुमार थे आकर्षण का केंद्र

    इस बार के राम राज्‍याभिषेक महोत्‍सव की संगीत संध्‍या में बालीवुड के प्रख्यात गायक शब्बीर कुमार अपनी आवाज का जादू दिखाया। रामनवमी पर 10 अप्रैल की रात में श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के शहर में रामबाग स्थित लीला परिसर में श्रीराम राज्याभिषेक का भव्य आयोजन हुआ। कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष श्रीराम राज्याभिषेक कार्यक्रम नहीं हुआ था। इस बार उसे पूरे वैभव से आयोजित किया गया। शब्‍बीर कुमार को सुनने के लिए काफी भीड़ जुटी थी। हालांकि निर्धारित समय से देर तक जब वे नहीं आए तो श्रोता मायूस होने लगे। हालांकि फिर शब्‍बीर कुमार मंच पर पहुंचे और देरी का कारण बताते हुए माफी भी मांगी। फिर कार्यक्रम शुरू किया।

    शब्‍बीर कुमार ने हिंदी फिल्‍मों में सुपरहिट गीत गाए हैं

    श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त सौरभ ने बताया कि शब्बीर कुमार ने इंसानियत, बेताब, कुली, प्यार झुकता नहीं, मेरी जंग, तेरी मेहरबानियां, आज का अर्जुन, घायल, काला बाजार, तूफान, जान-ए-वफा, इंसानियत के देवता, दूध का कर्ज जैसी सुपरहिट फिल्मों में सुरीले गाने गाए हैं। इनके द्वारा गाया गया गाना- 'सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं..., जब हम जवां होंगे..., गोरी हैं कलाइयां..' आदि गीत काफी चर्चित हुए हैं।