ट्विटर पर वायरल हुई प्रयागराज जंक्शन पर लाइन शाह बाबा दरगाह की फोटो, ट्वीट में उठी यह मांग

लाइन शाह बाबा दरगाह को लेकर ट्विटर पर किए पोस्ट को मात्र एक घंटे में ढाई हजार लोगों ने लाइक और एक हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है। इसमें कई लोगों ने इसकी शिकायत करने और दरगाह हटाने के लिए रेलवे से संपर्क करने का को कहा है।