Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Exam 2022: पीईटी अभ्‍यर्थियों के लिए आज प्रयागराज जंक्‍शन से रवाना होंगी स्‍पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 02:13 PM (IST)

    PET Exam 202 एनसीआर के सीपीआरओ ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन से परीक्षा विशेष मेमू ट्रेन आज अपराह्न 3.45 बजे आगरा के लिए रवाना होगी। कानपुर से आगरा के लिए 3.50 बजे और कानपुर से मीरजापुर के लिए शाम 6.30 बजे विशेष मेमू ट्रेन चलाई जाएगी।

    Hero Image
    PET Exam 202 पीईटी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रयागराज जंक्‍शन से स्‍पेशल ट्रेन आज चलाएगा।

    प्रयागराज, जेएनएन। रेल प्रशासन ने पीईटी अभ्‍यर्थियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इसकी समय सारिणी भी जारी की है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 15 के बाद 16 अक्‍टूबर को हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी प्रयागराज पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3.45 बजे आगरा के लिए रवाना होगी स्‍पेशल ट्रेन : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन से परीक्षा विशेष मेमू ट्रेन आज अपराह्न 3.45 बजे आगरा के लिए रवाना होगी। कानपुर से आगरा के लिए 3.50 बजे और कानपुर से मीरजापुर के लिए शाम 6.30 बजे विशेष मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। यह रूट के सभी स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य तक जाएगी।

    रामबाग स्‍टेशन से बलिया के लिए आज शाम छह बजे स्‍पेशल ट्रेन : वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 05162 प्रयागराज रामबाग से बलिया के लिए परीक्षा विशेष गाड़ी 16 अक्टूबर को शाम छह बजे रवाना की जाएगी और यह रात 1.30 बजे बलिया पहुंचेगी।

    प्रतापगढ़ से गुजरेगी 4 परीक्षा स्पेशल ट्रेन : पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने कई स्पेशल गाड़ियां चलाई हैं l इनमें से चार गाड़ी प्रतापगढ़ जंक्शन से होते हुए गुजरेगी l उत्तर रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 05108 लखनऊ से वाराणसी जं. परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से अपराह्न 14:00 बजे प्रस्थान करेगी एवं रात्रि 21:30 बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी l l इस ट्रेन का ठहराव रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु , प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, भदोई एवं सेवापुरी स्टेशनों पर रहेगा l

    इन ट्रेन से भी अभ्‍यर्थी कर सकेंगे यात्रा : गाड़ी संख्या 04202 रायबरेली से समय रात्रि 20:00 बजे प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन समय रात्रि 01:00 बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी | इस ट्रेन का मार्ग में ठहराव जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु , प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, सुरियावां, भदोई एवं सेवापुरी स्टेशनों पर रहेगा l गाड़ी संख्या 04216- लखनऊ से प्रयागराज संगम परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से समय रात्रि 20:00 बजे प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन समय रात्रि 01:00 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव बछरावां, रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु, प्रतापगढ़, फाफामऊएवं प्रयाग जं स्टेशनों पर रहेगा।

    प्रतापगढ़ के अभ्‍यर्थियों को इस ट्रेन की भी सुविधा : गाड़ी संख्या 04265- वाराणसी जं. रात्रि 22:00 बजे प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन समय प्रातः 06:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव सेवापुरी, भदोई ,सुरियावां, जंघई, बादशाहपुर, मां बराही देवी धाम, प्रतापगढ़, अंतु, अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली, हरचंदपुर एवं बछरावां स्टेशनों पर रहेगा।