शिवकुटी के मेले में देर रात तक सड़कें रहीं गुलजार, झूलों पर चहके बच्चे Prayagraj News
शिवकुटी पर्व के अवसर पर सूरजकुंड शिवकुटी और कटरा में मेला लगाया गया। खाने-पीने आदि वस्तुओं की दुकानें भी सजी रहीं। मेले में देर रात तक रौनक रही। शिव शक्ति यात्रा निकाली गई।
प्रयागराज, जेएनएन। अगस्त माह में तीज त्योहारों का दौर शुरू होते ही शहर में मेले की बहार आ गई है। इसी क्रम में निरंजन पुल के समीप सूरजकुंड शिवकुटी मेला तथा शिवकुटी में कोटेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष विशाल मेले का आयोजन हुआ। आकर्षक रोशनी, झूलों व दुकानों ने मेले में छटा बिखेरी। देर रात तक मेला क्षेत्र की सड़कों पर लोगों की भीड़ रही। दोनों ओर रोशनी से सजावट की गई थी।
सूरजकुंड क्षेत्र में फायर ब्रिगेड चौराहे तक रही गहमा-गहमी
सूरजकुंड क्षेत्र में बुद्धेश्वर महादेव पीठ पर लगे सूरजकुंड शिवकुटी मेले में जानसेनगंज चौराहा से लेकर बिजली घर फायर ब्रिगेड चौराहा तक साज-सज्जा रही। खिलौने, कपड़े, सजावटी सामान की दुकानें लगी रहीं तो झूलों पर बच्चे खूब चहके। मेला समिति के अनुसार सूर्य पुत्र कर्ण की तपस्थली बुद्धेश्वर महादेव पीठ पर मेले का आयोजन दशकों से होता आया है। शहर के बीचोबीच होने के कारण यहां लोगों की भीड़ उमड़ती है।
शिव शक्ति यात्रा निकाली गई
मेले की शुरुआत से पहले आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी ने आचार्य देवराज के संरक्षण में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। शाम शिव शक्ति यात्रा निकाली गई, जिसमें संत महात्मा भी शामिल हुए। इसमें चाणक्य पीठाधीश्वर सुदर्शन जी महाराज, श्मशान पीठाधीश्वर ब्रम्हचारी आत्मानंद जी, कामाख्या पीठ संकर्षण जी महाराज सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस अवसर पर स्वामी वासुदेवानंद जी महाराज भी पहुंचे, जिनका मेले में आए लोगों ने आशीर्वाद लिया।
शिवकुटी और कटरा में भी मेले की रही धूम
उधर शिवकुटी क्षेत्र में कोटेश्वर नाथ महादेव मंदिर के द्वारे मेला लगा। कोटेश्वर महादेव मंदिर और शिव कचहरी पर सुबह से ही पूजन अर्चन के लिए भक्त पहुंचे। इसमें फाफामऊ, तेलियरगंज, थरवई, सहसों क्षेेत्र के लोग भी पहुंचे। कटरा में मनमोहन पार्क चौराहे पर भी शिवकुटी का मेला लगा। इसमें कटरा, युनिवर्सिटी रोड, कर्नलगंज सहित आसपास के लोग पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।