Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है प्रयागराज का जगदीश विहार अपार्टमेंट, यहां के लोग इस कारण हो रहे हैं परेशान

    कॉलोनी में नियमित सफाई और कूड़ा न उठने के कारण जगह जगह गंदगी का ढेर लगा रहता है। कूड़े का ढेर लगे होने के कारण उसे दिनभर बेसहारा पशु भी इधर उधर फैलाते रहते हैं। रोड किनारे कूड़ा फैला होने और पशुओं से लोग परेशान हैं।

    By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 20 Dec 2020 11:30 AM (IST)
    Hero Image
    जगदीश विहार अपार्टमेंट में साफ-सफाई में लापरवाही बरती जा रही है।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज शहर स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है। वहीं तमाम क्षेत्रों में अब भी समस्याएं यथावत हैं। इन मोहल्लों में सफाई कर्मी नियमित सफाई के लिए आते हैं और न हीं छुट्टा पशुओं पर नगर निगम के कर्मचारियों का कोई नियंत्रण है। बेली रोड स्थित जगदीश विहार अपार्टमेंट में भी कुछ ऐसी ही समस्याएं हैं, जिसका निराकरण बार-बार की शिकायतों के बावजूद नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों में नाराजगी भी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलोनी में नियमित सफाई और कूड़ा न उठने के कारण जगह जगह गंदगी का ढेर लगा रहता है। कूड़े का ढेर लगे होने के कारण उसे दिनभर बेसहारा पशु भी इधर उधर फैलाते रहते हैं। रोड किनारे कूड़ा फैला होने और पशुओं के धमाचौकड़ी से लोगों का आना जाना भी मुश्किल रहता है। कॉलोनी में रहने वाले एक सेवानिवृत्त रेलवे अफसर राजेंद्र सिंह का कहना है कि सफाई व्यवस्था और छुट्टा पशुओं के संदर्भ में नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका। 

    लीकेज के कारण सड़क हो रही बर्बाद

    पूरा मनोहर मोहल्ले में जलकल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क बर्बाद हो रही है। पाइप लाइन में लीकेज लंबे समय से है फिर भी उसे ठीक कराने को लेकर जलकल विभाग गंभीर नहीं है। समाजसेवी अब्दुल सलाम का कहना है कि कि घरों में प्रदूषित जलापूर्ति की शिकायत पर विवाह के कर्मचारी समस्या का निराकरण करने के लिए आए थे लेकिन जब वह पाइपलाइन ठीक करके चले गए तो उसके बाद लीकेज और बढ़ गया। इसकी वजह से पूरी सड़क बर्बाद हो रही है।