Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Action on Mafia :अतीक अहमद के करीबी एजाज का तीन मंजिला मकान पीडीए ने कर दिया जमींदोज

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2021 08:55 PM (IST)

    माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी एजाज अख्तर का तीन मंजिला आलीशान मकान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम ने रविवार को गिरवा दी। मकान का नक्शा पास न होने के कारण कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस बल वहां तैनात रहा।

    Hero Image
    एजाज अख्तर ने धूमनगंज क्षेत्र के उमरी गांव में करीब सात सौ वर्गगज क्षेत्रफल में आलीशान मकान बनवाया था।

    प्रयागराज, जेएनएन।  माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी एजाज अख्तर का तीन मंजिला आलीशान मकान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम ने रविवार को गिरवा दी। मकान का नक्शा पास न होने के कारण कार्रवाई की गई। जमीन और मकान की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये आंकी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्शा पास न होने के कारण की गई कार्रवाई, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात

    एजाज अख्तर पुत्र कुद्दूस ने धूमनगंज क्षेत्र के उमरी गांव में करीब सात सौ वर्गगज क्षेत्रफल में आलीशान मकान बनवाया था। उसने मकान का नक्शा प्राधिकरण से पास नहीं कराया था। प्राधिकरण से इसी साल मकान के ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था। प्राधिकरण की टीम रविवार को करीब 11.30 बजे पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ उमरी पहुंची। मकान में रखे सामान को निकालने के लिए आधे घंटे का समय दिया गया। उसके बाद मकान गिराने के लिए तीन जेसीबी लगाई गई। करीब साढ़े तीन बजे तक चली कार्रवाई के दौरान मकान जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। मकान का आधा हिस्सा तीन और बाकी दो मंजिला बना था। 

    खिड़की-दरवाजे निकाल लिए गए थे पहले

    ध्वस्तीकरण आदेश पारित होने के बाद मकान में लगे खिड़की और दरवाजे निकाल लिए गए थे। जमीन सरकारी, कब्जा की गई अथवा उसकी खुद की थी, इसकी जांच होगी। कार्रवाई में एसडीएम (सदर), सीओ सिविल लाइंस, सीओ कोतवाली और कई थानों की पुलिस फोर्स शामिल रही। प्राधिकरण के जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि नक्शा पास न होने के कारण मकान को गिराया गया।   

    एजाज के खिलाफ 24 मुकदमे

    पुलिस रिकार्ड में एजाज अख्तर के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2003 में उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट का पहला मुकदमा कायम हुआ था। इसके बाद जानलेवा हमला, धोखाधड़ी, गुंडा, बलवा, हत्या, अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म समेत कई मुकदमे लिखे गए। पुलिस का कहना है कि एजाज माफिया अतीक की प्रापर्टी डीलिंग के काम में सहयोग करता था।