Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCS PRE 2022 Result: यूपी लोकसेवा आयोग ने पीसीएस प्री का रिजल्ट किया जारी, 5964 अभ्यर्थी सफल

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 07:35 PM (IST)

    PCS PRE 2022 Result उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीसी) प्री परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 5964 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस परीक्षा से 384 पदों को भरा जाएगा। पीसीएस प्री की परीक्षा 12 जून को कराई गई थी।

    Hero Image
    PCS PRE 2022 Result सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधनीस्थ सेवा (पीसीसी) प्री परीक्षा-2022 का परिणाम जारी

    प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्री परीक्षा-2022 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है। पीसीएस के 384 पदों के सापेक्ष 5964 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी सफल कराए गए हैं। आयोग ने इस बार डेढ़ महीने में ही परिणाम जारी कर दिया है, जबकि पूर्व में कई महीने बाद प्री का परिणाम जारी होता था। अगले कुछ दिनों में इनको मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीएस-2022 के लिए 16 मार्च को यूपीपीएससी ने विज्ञापन जारी किया था। 384 पदों के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन लिया गया था। इसके लिए 6,02,974 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। आयोग ने पीसीएस परीक्षा को समय से कराने के लिए सक्रियता दिखाई। लगातार काम किया गया। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के थोड़े दिनों बाद परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई थी। फिर 12 जून 2022 को इसकी परीक्षा कराई गई। प्रदेश के 28 जिलों में 1303 केंद्रों पर दो सत्रों में यह परीक्षा कराई गई थी। सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा हुई। उसमें 3,29,310 अभ्यर्थियों यानी 54.83 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी।

    परीक्षा होने के बाद आयोग ने कापियां जांचने की प्रक्रिया शुरू कर दी। 16 जून को आयोग ने इसकी उत्तर कुंजी भी जारी कर दी थी। उस पर अभ्यर्थियों से आपत्ति ली गई थी। अभ्यर्थियों ने कुछ प्रश्नों पर आपत्ति की थी। उन आपत्तियों का निस्तारण करते हुए आयोग ने 44 दिन बाद 27 जुलाई को परिणाम जारी कर दिया है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्री परीक्षा में 5964 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देनी होगी और फिर उसमें सफल होने के बाद साक्षात्कार होगा। सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा और परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। इसके लिए आयोग अगले कुछ दिनों में तिथि की घोषणा करेगा।