Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में करना है सफर तो दीजिए ध्यान, महानंदा एक्सप्रेस का संचालन एक फरवरी से Prayagraj news

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jan 2021 06:00 AM (IST)

    मौसम खराब होने की वजह सेे निरस्त की गई महानंदा एक्सप्रेस को दोबारा चलाने के लिए रेलवे ने तैयारी की है। एक फरवरी से इसका संचालन शुरू किया जाएगा। 05483/05484 अलीपुरद्वार-दिल्ली-अलीपुरद्वार स्पेशल एक फरवरी से अलीपुरद्वार से सुबह 1030 बजे चलेगी।

    Hero Image
    अलीगढ़ और कानपुर होते हुए शाम 06:05 बजे यह ट्रेन प्रयागराज रेलवे जंक्शन पहुंचेगी।

    प्रयागराज, जेएनएन। मौसम खराब होने की वजह सेे निरस्त की गई महानंदा एक्सप्रेस को दोबारा चलाने के लिए रेलवे ने तैयारी की है। एक फरवरी से इसका संचालन शुरू किया जाएगा। 05483/05484 अलीपुरद्वार-दिल्ली-अलीपुरद्वार स्पेशल एक फरवरी से अलीपुरद्वार से सुबह 10:30 बजे चलेगी। पीडीडीयू जंक्शन, मीरजापुर होते हुए अगले दिन सुबह 09:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। रात 09:45 बजे पुरानी दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में तीन फरवरी से यह गाड़ी पुरानी दिल्ली जंक्शन से सुबह 07:35 बजे चलेगी। अलीगढ़ और कानपुर होते हुए शाम 06:05 बजे यह ट्रेन प्रयागराज रेलवे जंक्शन पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। अगले दिन रात 08:40 बजे अलीपुरद्वार जंक्शन पहुंचेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माघ मेले के लिए चौरी चौरा में अतिरिक्त कोच 31 जनवरी से

    गोरखपुर और कानपुर से संगम में स्नान को आने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब चौरीचौरा एक्सप्रेस में एक सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को भी सहूलियत मिलेगी। 05004/05003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर में अस्थाई रूप से एक कोच और लगाया जाएगा। 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज स्पेशल में एक सामान्य श्रेणी का कोच गोरखपुर से लगाकर 31 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया जाएगा। 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर स्पेशल में भी एक से 16 फरवरी तक एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाया जाएगा। सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 

    एनसीआर में माल ढुलाई और गतिशीलता में सुधार

     उत्तर मध्य रेलवे की ओर से माल ढुलाई और गतिशीलता में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एनसीआर की ओर से 17 गुड्स शेड में सुधार, 12 स्टेशन टू स्टेशन (एसटीएस) मालभाड़ा छूट प्रस्तावों को अंतिम रूप देना, मंडल और मुख्यालय स्तर पर बीडीयू का गठन आदि शामिल है। महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एनसीआर ने जनवरी 2021 में अब तक 13.6 लाख टन माल लोड किया गया है, जो कि पिछले वर्ष जनवरी के तुलना में  37 फीसद अधिक है।