Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: सासाराम मालगाड़ी हादसे के बाद दूसरे दिन भी तीन ट्रेनें रद हैं तो कुछ लेट प्रयागराज पहुंच रहीं

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 12:14 PM (IST)

    सासाराम में मालगाड़ी के 20 डिब्‍बे पटरी से मंगलवार को उतर गए थे। उत्‍तर मध्‍य रेलवे (एनसीआर) के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) डा. शिवम शर्मा ने बत ...और पढ़ें

    Hero Image
    सासाराम में मालगाड़ी हादसे के दूसरे दिन तीन ट्रेनें कैंसल और कई बदले रूट से प्रयागराज पहुंच रही हैं।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। बिहार के सासाराम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए थे। यह दुर्घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल रूट पर बिहार के रोहतास जिले के कुम्हउ स्टेशन के पास हुई थी। घटना के बाद से दिल्ली हावड़ा रूट की दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हैं। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने दुर्घटना के बाद 22 व 23 सितंबर को तीन जोड़ी ट्रेने रद करने की सूचना जारी कर की है। इसके अलावा कई ट्रेने बदले हुए रूट से प्रयागराज आ रही हैं, जबकि कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें हुई रद हैं : उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के अवपथन के कारण 22 व 23 सितंबर को कुछ ट्रेने रद की गई हैं। इसमें 13309/ 13310 चुनार–प्रयागराज, 13343/ 13344 वाराणसी–शक्तिनगर (मेमू), 13345/ 13346 वाराणसी-सिंगरौली (मेमू) का संचालन नहीं होगा।

    देरी से चल रही ट्रेनें : दिल्ली-हावड़ा रूट पर प्रयागराज आने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटा देरी से चल रही है। नेताजी एक्सप्रेस एक घंटा की देरी से प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। चंबल एक्सप्रेस 48 मिनट देरी से छिवकी पहुंचेगी।

    इन ट्रेनों का रूट बदला : प्रयागराज आने वाली कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है और वह रिशेड्यूल हुई हैं। इसमें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को डेहरी आन सोन-गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा-चोपन-चुनार के रास्ते चलाया जा रहा है।इस ट्रेन को 3 घंटा 35 मिनट रिशेड्यूल किया गया है। पूर्वा एक्सप्रेस को भी तीन घंटा रिशेड्यूल किया गया है।

    सुबह शुरू हो गई लाइन : उत्‍तर मध्‍य रेलवे (एनसीआर) के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) डा. शिवम शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह तीनों लाइन रेल यातायात बहाल हो गया है। अब ट्रेनें समय से चलेंगी और रूट परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

    क्या था मामला

    डीडीयू मंडल के डीडीयू -गया ग्रैंड कार्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर 21 सितंबर को 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के अवपथन के कारण अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित हो गई थी। मंडल-मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रिस्टोरेशन का कार्य शुरू हुई। 24 घंटे से अधिक समय तक अथक परिश्रम के बाद गुरुवार की सुबह ट्रैक क्लीयर किया जा सका।