अब ग्राम चौपाल में हल होंगी ग्रामीणों की समस्याएं, हर महीने एक दिन किया जाएगा आयोजित
समाधान दिवस और थाना दिवस की तरह अब आमजन की समस्या का निस्तारण ग्राम चौपाल से होगा। जनपद में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसके लिए 23 ब्लाकों में एक-एक ग्राम पंचायत का चयन होगा। बाद में ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़ेगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। तहसीलों में समाधान दिवस और थाना दिवस की तरह अब आमजन की समस्या का निस्तारण ग्राम चौपाल से होगा। जनपद में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसके लिए 23 ब्लाकों में एक-एक ग्राम पंचायत का चयन होगा। बाद में ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़ेगी। एमएलसी चुनाव के बाद प्रत्येक माह में निर्धारित एक दिन पर मिनी सचिवालय में चौपाल बुलाई जाएगी। प्रधान की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा।
तहसील और थाना दिवस की तर्ज पर माह में एक दिन लगेगी चौपाल
आइजीआरएस पोर्टल से लेकर समाधान दिवस, थाना दिवस में पंचायतीराज से जुड़ी समस्याओं की भरमार होती है। इन समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं हो पाता। जिसके लिए अब पंचायत स्तर पर ' ग्राम चौपाल' के माध्यम से आमजन की समस्या का गांव में ही हल किया जाएगा।
प्रयागराज के 23 ब्लाकों में एक-एक ग्राम पंचायत का होगा चयन
ग्राम चौपाल में प्रधान के अलावा पंचायत सचिव, लेखपाल, एएनएम, शिक्षक, बीट का सिपाही, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक आदि रहेंगे। यह लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सबसे निचले स्तर पर किया जाने वाला प्रयास होगा। गांव में ही समस्या को हल करने के लिए अभियान को अप्रैल माह के तीसरे पखवारे से शुरू करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि इस चौपाल से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल सकेगी। स्थानीय स्तर पर समस्या का निस्तारण होने से उन्हें अधिकारियों का चक्कर नहीं लगाना पडे़ेगा।
डीपीआरओ ने यह बताया
शुरूआत में एक-एक ब्लाक से एक-एक ग्राम पंचायत का चुनाव किया जाएगा। इसकी सफलता के अनुसार आगे संख्या बढ़ाई जाएगी। एमएलसी चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही इसकी शुरूआत होगी।
-आलोक सिन्हा, डीपीआरओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।