फाफामऊ सिक्स लेन पुल : दो गांवों का नोटीफिकेशन, 80 लाख प्रति हेक्टेयर मुआवजा तय Prayagraj News
फाफामऊ सिक्स लेन पुल बनने में यहां के मोरहूं उपरहार और बेला कछार गांवों के 400 काश्तकारों की भूमि अधिग्रहीत होगी। 80 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा।
प्रयागराज, जेएनएन। फाफामऊ सिक्स लेन पुल सदर तथा सोरांव तहसील के नौ गांवों से होकर गुजरेगा। सूबे के पहले एक्स्ट्रा डोज (केबल व बॉक्स मिलाकर) पुल निर्माण के लिए दो गांवों मोरहूं उपरहार और बेला कछार फाफामऊ का नोटीफिकेशन हो गया है। इसके तहत इन गांवों की जमीन का मुआवजा 80 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तय किया गया है। दोनों गांवों के लगभग 400 काश्तकारों की जमीन इस पुल के निर्माण में जाएगी।
चार हजार किसानों की जमीन पुल निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जाएगी
फाफामऊ सिक्स लेन पुल सोरांव तहसील के मोरहूं कछार, मोरहूं उपरहार, मलाक हरहर उपरहार, बेला कछार फाफामऊ तथा सदर तहसील के मेहदौरी कछार, म्योराबाद, असदुल्लापुर नकौली कछार, बेली कछार, बेली उपरहार गांव से होकर गुजरेगा। इन गांवों के लगभग चार हजार किसानों की जमीन पुल निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जाएगी। इसमें दो गांवों मोरहूं उपरहार व बेला कछार फाफामऊ की जमीन का दर निर्धारण हो चुका है। यह भुगतान सर्किल रेट से चार गुना के करीब होगा।
जल्द शुरू होगा पुल का निर्माण
फाफामऊ सिक्स लेन पुल का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इसीलिए जमीन अधिग्रहण के कार्य में तेजी के निर्देश दिए गए हैं। इस पुल के निर्माण के लिए 1948.25 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। लगभग 9.9 किमी लंबे इस सिक्स लेन पुल को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बनवाएगा। नया पुल प्रयागराज में एनएच-96 पर मौजूदा पुराने दो लेन के फाफामऊ पुल पर यातायात की भीड़ की समस्या को हल करेगा।
नए पुल से यह आवागमन में होगी सुविधा
नया पुल कुंभ, माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को भी सुविधा देगा। इससे प्रयागराज में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। यह नया सिक्स लेन पुल राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और राष्ट्रीय राजमार्ग-76 के माध्यम से नैनी पुल से होकर मध्य प्रदेश से आने वाले और लखनऊ व फैजाबाद जाने वाले यातायात के लिए भी फायदेमंद होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।