Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंसूर अली पार्क को खाली करने की नोटिस जारी, CAA के विरोध में चल रहा है आंदोलन Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 08 Mar 2020 11:50 AM (IST)

    नगर निगम ने मंसूर अली पार्क को खाली करने की नोटिस पार्क के बाहर दीवारों पर चस्पा किया है। करेली में सड़क पर भड़काऊ पंफलेट मिलने के बाद अज्ञात पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था।

    मंसूर अली पार्क को खाली करने की नोटिस जारी, CAA के विरोध में चल रहा है आंदोलन Prayagraj News

    प्रयागराज, जेएनएन। करेली इलाके में शुक्रवार शाम मंसूर अली पार्क में धरना-प्रदर्शन के सिलसिले में अबूबकर मस्जिद के पास सीएए के विरोध में भड़काऊ पंफलेट बांटने वाले लोगों को पुलिस चिह्नित कर रही है। कई लोग पुलिस के राडार पर हैैं। उधर, नगर निगम ने मंसूर अली पार्क को खाली कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। पार्क खाली कराने के लिए प्रशासन को भी पत्र भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करेली के मंसूर अली पार्क में सीएए के विरोध में 12 जनवरी से जारी है धरना

    करेली के मंसूर अली पार्क में 12 जनवरी से सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। आंदोलन को खत्म कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की कई बार अपील की जा चुकी है।

    नगर आयुक्त ने पार्क के बाहर दीवारों पर नोटिस चस्पा की

    अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद ने बताया कि नोटिस पार्क के बाहर दीवारों पर चस्पा किया है। पार्क में बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करना अवैध है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ मोबाइल सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है। शुक्रवार शाम करेली थाना प्रभारी संतोष दुबे ने सड़क पर पंफलेट मिलने के बाद अज्ञात पर राजद्रोह का केस लिखा था।

    पुलिस को मिला था भड़काऊ पर्चा, आपत्तिजनक शब्द लिखे थे

    एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक करेली थाना प्रभारी संतोष दुबे को सीएए विरोधी आंदोलन से जुड़ा पर्चा सड़क पर पड़ा मिला था। उसमें सीएए और एनआरसी के खिलाफ मंसूर अली पार्क में चल रहे आंदोलन का जिक्र किया गया था। सीएए आंदोलन का जिक्र करते हुए पर्चे में  लिखा था कि 12 जनवरी से चल रहे आंदोलन में महिलाएं हुकूमत से दो-दो हाथ करने के इरादे से धरने पर बैठी हैैं। इस भड़काऊ पर्चे में केंद्र सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखे थे।

    करेली थाना प्रभारी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था

    करेली के थाना प्रभारी करेली ने राष्ट्रद्रोह की धारा (124 ए) और धार्मिक भावनाएं भड़काकर सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश की धारा 153 ए, 153 बी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं मंसूर अली पार्क में धारा 144 का उल्लंघन कर धरना-प्रदर्शन करने पर खुल्दाबाद थाने में तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। आरोपितों को नोटिस भेजकर पाबंद किया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner