North Central Railway: एनसीआर ने पिछले 10 माह में सबसे अधिक माल ढुलाई का बनाया रिकार्ड
North Central Railway रेलवे माल ढुलाई के लिए व्यापारियों को और सहूलियत देने के लिए रेलवे में विभिन्न रियायतें व छूट का भी प्रावधान किया जा रहा है। मौजूदा नेटवर्क में मालगाडिय़ों की गति बढ़ाई गई है। माल ढुलाई की गति में सुधार से लागत की बचत भी होती है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में काफी चुनौती रही। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने कोविड चुनौतियों के बावजूद सितंबर 2020 से जून 2021 तक आय और माल ढुलाई बढ़ाई। माल ढुलाई से एनसीआर ने 11,186 करोड़ रुपये कमाई की।
इस वर्ष जून में 50.03 मिलियन टन कोयला की हुई ढुलाई
मिशन मोड में जून 2021 में रेलवे ने 112.65 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो जून 2019 (101.31 मिलियन टन) की तुलना में 11.19 प्रतिशत अधिक है। जून 2020 (93.59 मिलियन टन) की तुलना में यह ढुलाई 20.37 प्रतिशत अधिक रही। इस बार जून में 50.03 मिलियन टन कोयला, 14.53 मिलियन टन लौह-अयस्क, 5.53 मिलियन टन कच्चा लोहा और तैयार स्टील, 5.53 मिलियन टन खाद्यान्न, 4.71 मिलियन टन उर्वरक, 3.66 मिलियन टन खनिज तेल आदि की ढुलाई की गई।
रेलवे ने माल ढुलाई से 11,186.81 करोड़ रुपये कमाए
6.59 मिलियन टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) और 4.28 मिलियन टन क्लिंकर भी ढोया गया। रेलवे ने माल ढुलाई से 11,186.81 करोड़ रुपये कमाए, जो जून 2020 की तुलना में 26.7 प्रतिशत अधिक (8,829.68 करोड़ रुपये) और जून 2019 की तुलना में 4.48 फीसद अधिक (10,707.53 करोड़ रुपये) है।
व्यापारियों को रेलवे ने दी सहूलियत
रेलवे माल ढुलाई के लिए व्यापारियों को और सहूलियत देने के लिए रेलवे में विभिन्न रियायतें व छूट का भी प्रावधान किया जा रहा है। मौजूदा नेटवर्क में मालगाडिय़ों की गति बढ़ाई गई है। माल ढुलाई की गति में सुधार से लागत की बचत भी होती है। पिछले 19 माह में माल ढुलाई की गति दोगुनी हो गई है। भारतीय रेलवे द्वारा कोविड-19 का उपयोग चौतरफा दक्षता और प्रदर्शन में सुधार के अवसर के रूप में किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।