Railway News: माल लदान में NCR ने बनाया नया रिकार्ड, 6 महीने में कमा लिए 1011 करोड़ रुपये
एनसीआर के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि अप्रैल-सितंबर 2022 के दौरान पिछले सभी रिकार्ड को पार करते हुए 9.90 मिलियन टन कार्गो लोड हुआ है। यह अब तक सर्वोच्च कार्गो लदान है। हमारा प्रयास होगा इस वर्ष हम इसे और अधिक ऊंचाई पर ले जाएं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने प्रारंभिक माल ढुलाई में नया रिकार्ड बनाया है। छह महीने में 12.24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 1.63 मिलियन टन माल लदान करने में सफल रहा। यह पिछले वर्ष से 2.52 प्रतिशत अधिक है। 2022-23 की प्रथम छमाही में माल लदान से 1011.25 करोड़ रुपये का राजस्व एनसीआर ने अर्जित किया। राजस्व के मामले में 13.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पार्सल यातायात में 42.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
9.90 मिलियन टन कार्गो लोड हुआ : एनसीआर के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि अप्रैल-सितंबर 2022 के दौरान पिछले सभी रिकार्ड को पार करते हुए 9.90 मिलियन टन कार्गो लोड हुआ है। यह अब तक सर्वोच्च कार्गो लदान है। हमारा प्रयास होगा इस वर्ष हम इसे और अधिक ऊंचाई पर ले जाएं। इसके लिए प्रत्येक रेलकर्मी को एक साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा।
कहां से क्या हो रहा लदान : उत्तर मध्य रेलवे यूपी, एमपी, राजस्थान और हरियाणा राज्यों में फैला है। इसमें दादरी, कानपुर, आगरा और मालनपुर से कंटेनरों की लोडिंग होती है। कानपुर के पास पनकी से उर्वरक लोड किया जाता है। इसके अलावा परीछा (झांसी के पास) और चुनार से सीमेंट की बड़ी मात्रा लोड की जाती है। रिफाइनरी मथुरा, कानपुर के पास एचपीटीआर और बीपीसीएल पनकी से पेट्रोलियम आयल लुब्रिकेंट्स की लोडिंग इस समय चल रही है।
प्रयागराज में भी लोडिंग : खाद्यान्न लोडिंग के मामले में प्रयागराज भी लगातार आगे बढ़ रहा है। इसमें अब प्रयागराज का शंकरगढ़ भी शामिल हो गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के एटा, कानपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, फतेहपुर, ललितपुर से खाद्यान्न लादा जा रहा है। जबकि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, दतिया, डबरा और नेवाड़ी जैसे विभिन्न स्थानों से खाद्यान्न का लदान उत्तर मध्य रेलवे द्वारा किया जाता है।
सीमेंट लदान में मामूली गिरावट : एनसीआर के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि सीमेंट तथा फर्टीलाइजर के अतिरिक्त सभी वस्तुओं के लदान में वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि सीमेंट तथा फर्टिलाइजर लदान में पिछले वर्ष की तुलना में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा, पार्सल यातायात में भी पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज हुई है। उत्तर मध्य रेलवे ने पहली तिमाही के दौरान कुल पार्सल आय का 15.66 करोड़ रुपये हासिल किया है, पिछले वर्ष की इसी अवधि में 10.96 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जो कि 42.88 प्रतिशत की वृद्धि है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।