Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nishad Raj Party अध्यक्ष डा. संजय निषाद बोले- पहले की पार्टियां बनाती थीं शिकार, भाजपा बना रही हिस्सेदार

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 02:31 PM (IST)

    प्रयागराज के सर्किट हाउस में शनिवार निषादराज पार्टी अध्‍यक्ष व यूपी के केंद्रीय मंत्री डा. संजय निषाद बोले कि पहले की पार्टियां निषादों को शिकार बनाती ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रयागराज में निषादराज पार्टी अध्यक्ष और यूपी कैबिनेट मंत्री डाक्टर संजय निषाद ने सरकारी योजनाओं की दी जानकारी दी।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। निषादराज पार्टी के अध्यक्ष व उत्‍तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद का आज शनिवार को प्रयागराज में आगमन हुआ। उन्‍होंने यहां कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव भाजपा गठबंधन के साथ ही उनकी पार्टी लड़ेगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। आज होने वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। नगर निकाय चुनाव भी भाजपा के साथ ही पार्टी लड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले, निषादों की बेहतरी को सरकार कर रही कार्य : प्रयागराज के सर्किट हाउस में शनिवार की दोपहर निषादराज पार्टी अध्‍यक्ष डा. संजय निषाद ने प्रेसवार्ता की। इसमें उन्‍होंने कहा कि पहले की पार्टियां निषादों को शिकार बनाती थीं, अब भाजपा हिस्सेदार बना रही है। निषादों के लिए केंद्र सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं के तहत दिए हैं। इसके अलावा मझवार को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार अहम कदम उठा रही है। चार दिन पहले ही सामाजिक न्याय मंत्रालय को इसकी फाइल भेजी गई है।

    कहा- कौशांबी में निषादराज की 7 फीट की स्‍थापित होगी प्रतिमा : यूपी के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद बोले कि कौशांबी जिले के चायल में निषादराज की सात फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कराने के लिए जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई है। श्रृंगवेरपुर में भगवान रामचंद्र और निषादराज की गले लगते प्रतिमा जल्द ही स्थापित होगी। उन्‍होंने बताया कि निषादों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है।