Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad University के एमए संस्कृत विभाग का नौवां कटआफ जारी, ADC में एलएलएम का भी कट आफ जानिए

    By mritunjay mishraEdited By: Ankur Tripathi
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 06:25 AM (IST)

    Admission in AU and Colleges इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एमए संस्कृत का नौवा कटआफ जारी किया है। अनारक्षित 115 अंक और अन्य श्रेणियों के सभी अभ्यर्थियों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एमए संस्कृत का नौवा कटआफ जारी किया है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एमए संस्कृत का नौवा कटआफ जारी किया है। अनारक्षित 115 अंक और अन्य श्रेणियों के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। प्रवेश दो नवंबर से चार नवंबर तक चलेंगे।

    इसके अतिरिक्त एमएससी कंप्यूटर विज्ञान में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 78 अंक व ओबीसी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी, एमएससी जैव प्रौद्योगिकी में ओबीसी श्रेणी 133 अंक व ईडब्ल्यूएस श्रेणी 128 अंक, एमए हिंदी में अना. 146, ईडब्ल्यूएस 128 अंक, ओबीसी 122, एससी 100 व एसटी सभी, बीसीए में ओबीसी, एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस सभी श्रेणी, बीसीए-एमसीए डाटा साइंस में ओबीसी, एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस सभी श्रेणी, एमसीए में अनारक्षित 156 व पीजीडीसीए में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसी ने जारी किया एलएलएम का कटआफ

    प्रयागराज: इलाहाबाद डिग्री कालेज में एलएलएम पाठ्यक्रम के लिए कटआफ जारी किया गया है। सभी श्रेणी में 170 अंक, एससी श्रेणी में 140 तथा एससी श्रेणी में 80 अंक तक के अभ्यर्थी दो नंबर को बेनीगंज परिसर में प्रवेश ले सकेंगे।

    इसके अतिरिक्त प्राचीन इतिहास अना. 100 व एसटी सभी, अर्थशास्त्र अना. 50, ओबीसी 40, एससी 30 व एसटी सभी, शिक्षाशास्त्र अना. 60 व एसटी सभी, अंग्रेजी अना. 60, ओबीसी 50, एससी 40 व एसटी सभी, भूगोल अना. 120, ओबीसी 110, एससी 70, एसटी सभी, हिंदी अना. 60, ओबीसी 40, एसटी सभी, आधुनिक इतिहास अना. 60 व एससी-एसटी सभी, राजनीति विज्ञान 105, ईडब्ल्यूएस 95, ओबीसी 95, एससी 50 व एसटी सभी, संगीत, पेंटिंग, दर्शनशास्त्र, संस्कृत में सभी प्रवेश ले सकेंगे। गणित अना. 90, एससी 45, भौतिक विज्ञान अना. 125 व ओबीसी 115, एससी 45 तथा एलएलएम अना. 170, एससी 140 व एसटी 80 अंक है।

    ईश्वर शरण की नई कटआफ पर प्रवेश आज

    ईश्वर शरण में अर्थशास्त्र सभी वर्ग 60, ईडब्ल्यूएस 50, ओबीसी 50 व एससी 35 व एसटी सभी, शिक्षा शास्त्र में सभी वर्ग 32, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी सभी, वाणिज्य सभी वर्ग 102, एसटी-एससी सभी, रक्षा अध्ययन में 40 सभी वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी सभी, मनोविज्ञान में सभी वर्ग, मध्यकालीन इतिहास में ईडब्ल्यूएस 60, ओबीसी 56, तथा एससी-एसटी सभी, हिंदी में ईडब्ल्यूएस 60, समाजशास्त्र में ईडब्ल्यूएस 28, ओबीसी 22, एससी-एसटी सभी, अंग्रेजी में सभी वर्ग 48, ईडब्ल्यूएस 38, ओबीसी 30 व एससी-एसटी सभी, प्राचीन इतिहास में एससी 40 व एसटी सभी।