Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार डालेंगे, सारी सीनियरटी निकल जाएगी..., इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय रैगिंग मामले में नया मोड़

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 09:00 AM (IST)

    इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के शताब्दी हास्टल में रहने वाले बीएएलएलबी के छात्र अभिनव मिश्र ने पांचवे सेमेस्टर के छात्र उज्जवल कुशवाहा पर धमकाने अपहरण के प्रयास का केस दर्ज कराया। चीफ प्राक्टर ने उज्जवल को इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय से निलंबित कर दिया था। अब आरोपित की ओर से केस दर्ज हुआ है।

    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रैगिंग मामले में नया मोड़ आया है। अब आरोपी छात्र ने केस दर्ज कराया है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय में 28 मार्च को हुई रैगिंग के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। रैगिंग का आरोप लगाने वाले विधि छात्र अभिनव मिश्र पर भी तमाम गंभीर आरोप लगे हैं। चिकित्सकों से परामर्श के बाद अवसादग्रस्त बेटे के पिता ने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शताब्‍दी हास्‍टल के बीएएलएलबी के छात्र ने दर्ज कराया था मुकदमा

    इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के शताब्दी हास्टल में रहने वाले बीएएलएलबी के छात्र अभिनव मिश्र ने पांचवे सेमेस्टर के छात्र व मम्फोर्डगंज निवासी उज्जवल कुशवाहा पर धमकाने और अपहरण के प्रयास का केस दर्ज कराया था। मामले में चीफ प्राक्टर ने उज्जवल को इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय से निलंबित कर दिया था।

    आरोपित छात्र के पिता ने आरोप लगाने वाले के खिलाफ दर्ज कराया केस

    अब उज्जवल के पिता लालचंद्र कुशवाहा ने अभिनव और एक अज्ञात पर मुकदमा कराया है। उज्जवल ने पुलिस को बताया कि 28 मार्च को वह परीक्षा देकर जैसे ही कक्ष से बाहर आया तो एक छात्र ने उससे मदद मांगी। बताया कि उसे कुछ लोग परेशान कर रहे हैं। सीनियर होने के नाते वह उनकी मदद कर दे। पहले मना करने के बाद उज्जवल पहुंचा और उन छात्रों से बोल पड़ा कि उसे परेशान न करें।

    धमकाने के बाद छात्र पर फायर करने का आरोप

    आरोप है कि इस पर एक छात्र ने उज्जवल का गला दबा दिया और बोला कि दबा देंगे, मर जाओगे सारी सीनियरटी निकल जाएगी। नेतागिरी मत करो। गला छुड़वाते हुए उज्जवल ने कहा सीनियर के साथ ऐसा व्यवहार करने की शिकायत चीफ प्राक्टर से करेंगे। इतना कहकर आगे बढ़ा तो उनमें से एक छात्र ने उसे रोककर पीट दिया और फौरन किसी को फोन पर बताया कि झगड़ा हो गया है जल्दी कट्टा लेकर आओ। कुछ कदम बढऩे पर एक लड़के ने आवाज लगाया अभिनव भइया... ये लो कट्टा आ गया है। यह लोड भी है। अभिनव ने निशाना साधते हुए फायर कर दिया लेकिन गोली उसे नहीं लग पाई। एक कार सवार की मदद से वह घर पहुंचा।

    उज्‍जवल के पिता ने बताया- बेटा अवसादग्रस्‍त हो गया है

    उज्जवल के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटा अवसादग्रस्त हो गया और भोजन छोड़ दिया। जब उसे चिकित्सक के पास ले जाने का प्रयास किया गया तो टालमटोल करने लगा। फटकार के बाद रोते हुए उसने सारी बात बताई। पुलिस ने उज्जवल के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    एसआरके हास्टल में छात्र को पीटा

    महराजगंज के पनियारा स्थित जंगल बड़हरा निवासी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र अभिमन्यु यादव को सर राधाकृष्णन हास्टल (एसआरके) में बुलाकर पिटाई कर दी गई। पुलिस को दी तहरीर में अभिमन्यु ने बताया कि वह दिव्य ओम डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था। इसी बीच वाराणसी के चौबेपुर स्थित भरथरा कला गांव निवासी यशस्वी ङ्क्षसह उर्फ बैरागी ने उसे फोन कर एसआरके हास्टल बुलाया। यहां सिर पर स्टैंप से वार किया। इससे उसे काफी चोटें आईं। शोर सुन अन्य छात्र आए तो वह शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर यशस्वी सिंह उर्फ बैरागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया।