Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उप्र लोक सेवा आयोग के नए परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने कार्यभार संभाला

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 03:35 PM (IST)

    उप्र लोक सेवा आयोग (UPPSC) के नए परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।

    उप्र लोक सेवा आयोग के नए परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने कार्यभार संभाला

    प्रयागराज, जेएनएन। उप्र लोक सेवा आयोग (UPPSC) के नए परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। शासन ने 14 जून को अरविंद मिश्र को परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया था, लेकिन उनके ज्वाइन करने में देरी से असमंजस बना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेपर लीक के दलदल में फंसे उप्र लोकसेवा आयोग के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र के समक्ष कई चुनौतियां हैं। परीक्षा कराने से लेकर समय पर परिणाम जारी कराने के लिए उन्हें कई बदलाव करने होंगे। पेपर लीक मामले में जेल में बंद पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की कार्यप्रणाली से इतर उन्हें नए सिरे से सारा काम करना होगा। पेपर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस की गोपनीयता भंग हो गई है, अब नया पैनल बनाना पड़ेगा।

    बनाना होगा नया परीक्षा कैलेंडर

    यूपीपीएससी का परीक्षा कैलेंडर नए सिरे से बनाना होगा। अंजू कटियार के कार्यकाल में 20 मई को जारी परीक्षा कैलेंडर पेपर लीक होने के चलते स्थगित हो गया, उसके अनुरूप अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। नए परीक्षा नियंत्रक को नया परीक्षा कैलेंडर जारी करके उसे लागू कराना होगा। इसके साथ ही पीसीएस मेंस 2018 की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही पीसीएस 2017 मेंस का रिजल्ट देने के साथ पीसीएस प्री 2019 का विज्ञापन निकलवाना होगा।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप