Move to Jagran APP

Navratri 2022: विंध्याचल धाम जाने के लिए आज से हर आधे घंटे पर बस, 11 जोड़ी ट्रेनों का भी ठहराव

Navratri 2022 पूरी नवरात्र हर आधे घंटे पर प्रयागराज से यात्रियों को विंध्याचल के लिए बस मिलेगी। जबकि 11 जोड़ी ट्रेनें एक-एक मिनट के लिए विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी। बसों का संचालन जीरो रोड बस स्टेशन से होगा। कुल 195 बसे अतिरिक्त चलेंगी

By Ankur TripathiEdited By: Published: Mon, 26 Sep 2022 07:09 AM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2022 07:09 AM (IST)
Navratri 2022: विंध्याचल धाम जाने के लिए आज से हर आधे घंटे पर बस, 11 जोड़ी ट्रेनों का भी ठहराव
संगम नगरी से विंध्याचल के लिए पूरी नवरात्र हर आधे घंटे पर बस और लगातार ट्रेन मिलेगी।

प्रयागराज, जेएनएन। संगम नगरी से विंध्याचल की राह आज से आसान हो जाएगी। पूरी नवरात्र हर आधे घंटे पर प्रयागराज से यात्रियों को विंध्याचल के लिए बस मिलेगी। जबकि 11 जोड़ी ट्रेनें एक-एक मिनट के लिए विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी। बसों का संचालन जीरो रोड बस स्टेशन से होगा। कुल 195 बसे अतिरिक्त चलेंगी, इसमें 130बसें प्रयागराज परिक्षेत्र से चलेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि सुबह पांच बजे से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

loksabha election banner

विंध्याचल धाम के लिए ट्रेनें भी

एनसीआर के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान बंगलूरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, (ट.)-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट, हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस, जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक -भागलपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, गुवाहाटी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल, लोकमान्य तिलक (ट.)-बनारस एक्सप्रेस का ठहराव विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रहेगा।

प्रयागराज, छिवकी 20 स्टेशनों पर शुरू हुआ मिशन हरियाली

प्रयागराज। रेलवे के मिशन हरियाली के तहत प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी समेत 20 स्टेशनों पर मिशन हरियाली का कार्य शुरू हो गया है। स्टेशनों के यार्ड और रेल ट्रैक अब हरे भरे नजर आएंगे। सात स्टेशनों पर सजावटी व औषधीय पौधे लग गए हैं। प्रयागराज मंडल के फतेहपुर, मीरजापुर, अंबियापुर, हाथरस, रूरा, खैराही, फूंफूद, स्टेशन पर हरियाली दिखने लगी है।

अब प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, सोनभद्र, अलीगढ़, खुर्जा, टूंडला, नैनी, बमरौली, कानपुर, पनकीधाम, इटावा, शिकोहाबाद, मैनपुरी आदि स्टेशनों पर भी पौधे लगाए जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 20 स्टेशनों पर पौधे व सौंदर्यीकरण के लिए पहल शुरू हुई है, सात स्टेशनों पर पौधे लग चुके हैं। अन्य पर प्रक्रिया प्रगति पर है।

एंबुलेंस ब्रिगेड ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के सेंट जान एंबुलेंस ब्रिगेड रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। लोगों को सफाई के महत्व के बारे में बताते हुए पर्चे बांटे। ब्रिगेड ने लोगों को बताया कि साफ-सफाई के माध्यम से ही डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि संक्रामक रोगों से बचाव किया जा सकता है। रैली मे सचिव आलोक कुमार वर्मा, अनूप कुमार, एंबुलेंस अधिकारी राजीव सिंह, उदयचंद्र मौर्य, बीवी श्रीवास्तव, विद्या सागर सिंह, जेके विश्वकर्मा, एके आर्य, पवन कुमार मौजूद रहे।

रेलकर्मियों ने मनाया गया स्वच्छ आहार दिवस

प्रयागराज : स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया । प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाडियों के पेंट्रीकार में तैयार कि जा रही खाद्य सामग्री की जांच हुई।

इस दौरान 18309 जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12311 नेताजी एक्सप्रेस में पैकिंग आइटमों की वैधता तिथि ,बोतलों में बिक रहे पानी की गुणवत्ता व उनपर अंकित जानकारियों की भी जांच हुई।

रेलकर्मियों ने स्वच्छ आहार के लिए सभी को जागरुक किया। कानपुर, मीरजापुर व अलीगढ में संचालित फूड प्लाजा और प्रयागराज, कानपुर टूंडला, फतेहपुर, इटावा व मानिकपुर में रिफ्रेशमेंट रूमों आदि का निरीक्षण हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.