Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Games Gujarat: प्रयागराज की रेशमा ने पैदल चाल में जीता कांस्य, पेट दर्द से जूझते पहुंची फिनिसिंग लाइन तक

    By Jagran NewsEdited By: Ankur Tripathi
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 04:25 PM (IST)

    National Games Gujarat गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल में संगम नगरी की रेशमा पटेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। पैदल चाल स्पर्धा में रेशमा ने एक घंटा 42 मिनट 10 सेकंड में 20 किलोमीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता।

    Hero Image
    गुजरात 36वें राष्ट्रीय खेल में संगम नगरी की रेशमा पटेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। (पीले टी-शर्ट में)

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। National Games Gujarat: गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल में संगम नगरी की रेशमा पटेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। पैदल चाल स्पर्धा में रेशमा ने एक घंटा 42 मिनट 10 सेकंड में 20 किलोमीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता। 17 किमी दूरी तय करने के बाद रेशमा के पेट में तेज दर्द हो गया तो वह एक हाथ से अपना पेट दबाकर दर्द से लड़ते हुए फिनिशिंग लाइन तक पहुंची। छोटे से गांव तिली का पूरा सोरांव की रहने वाली रेशमा की जीत से प्रयागराज में खेल प्रेमी खुशी से झूम उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण से फोन पर बोलीं रेशमा-दिक्कत थी लेकिन जीतना जरूरी था

    स्पर्धा में यूपी की मुनीता प्रजापति ने पहला और उत्तराखंड की मानसी नेगी ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में उत्तराखंड की ओर से खेल रही 17 वर्षीय रेशमा सबसे कम उम्र वाली प्रतिभागी रही लेकिन उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए खुद को साबित किया।

    जागरण से फोन पर बातचीत के दौरान रेशमा ने बताया कि लगभग 2:30 किलोमीटर की दूरी जब बची तो पेट में बहुत अधिक दर्द होने लगा था। जिसके कारण एकाग्रता और गति दोनों खराब हो गई। मुझे पता था यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा इसलिए चलना जारी रखा। खुश हूं कि खाली हाथ नहीं लौट रही हूं। रेशमा, अंतरराष्ट्रीय एथलीट और यूथ ओलंपियन इंद्रजीत पटेल की छोटी बहन है जो अपने भाई के पदचिह्नों पर आगे बढ़ते हुए नए रिकार्ड बना रही हैं। पिता विजय बहादुर पटेल व मां निर्मला पटेल ने गांव में मिठाई बांट कर बेटी की जीत का जश्न मनाया।

    रेशमा का सुहाना सफर

    रेशमा 2018 में अपने भाई इंद्रजीत के पास उत्तराखंड गई और वाक रेस करने लगीं। रेशमा ने 14 साल की उम्र में अंडर 16 के नेशनल रिकार्ड की बराबरी की और फिर इसके बाद अंडर 19, अंडर 20 का भी नेशनल रिकार्ड अपने नाम किया। अब रेशमा के नाम ढेरों गोल्ड मेडल है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति जोरदार ढंग से दिखा रही हैं।

    2019 में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप गुंटूर में 3000 मीटर में गोल्ड मेडल, इसी वर्ष नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में संगरूर में गोल्ड, 2021 में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स गुवाहाटी में नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा 2021 में फेडरेशन कप में नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण व इसी वर्ष चौथी इंटरनेशनल वाक रेसिंग रांची में भी स्वर्ण पदक रेशमा ने जीता था।