इलाहाबाद बना प्रयागराज, अब बमरौली एयरपोर्ट व औद्योगिक इलाके के नाम बदलने पर लगी मुहर
प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि नगर निगम में यह अहम फैसला लिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से स्मार्ट सिटी प्रयागराज में कुछ भी नहीं है। इनके नाम से नैनी का नाम अटल बिहारी बाजपेयी नगर किया गया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। जल्द ही आपको प्रयागराज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यह बदलाव होगा प्रसिद्ध इलाके व स्थल के नाम में दिखेगा। जी हां, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से अब यमुनापार का नैनी क्षेत्र जाना जाएगा। इसके अलावा सिविल एयरपोर्ट का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय होगा। इसके साथ ही शहर की कई सड़कों और चौराहों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा।
कई मोहल्ले व चौराहे स्वतंत्रता सेनानियों व साहित्यकारों के नाम पर होंगे : ये महत्वपूर्ण निर्णय नगर निगम सदन की बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया है। इसका सभी पार्षदों ने मेज पर हाथ थपथपा कर समर्थन भी किया है। नामकरण की घोषणा होते ही भारत माता के जयकारों से सदन गूंज उठा था। इसके अलावा अन्य शहर के मोहल्लों और चौराहों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और साहित्यकारों के नाम से किया गया।
हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम पर फंसा पेंच : नगर निगम सदन में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम से नैनी क्षेत्र का नाम करने का प्रस्ताव आया था। हालांकि नियम के अनुसार एक व्यक्ति के नाम से अगर कोई चौराहा या फिर सड़क, मोहल्ले का नाम है तो नाम करण उस व्यक्ति के नाम से नहीं किया जाएगा। फायर ब्रिगेड चौराहा के पास स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की प्रतिमा स्थापित है। ऐसे में एक पार्षद ने नैनी क्षेत्र का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से करने का प्रस्ताव रखा तो इस पर सहमति बनी।
इन विभूतियों के नाम का भी रखा गया प्रस्ताव : नामकरण समिति की ओर से बमरौली स्थित सिविल एयरपोर्ट का नाम पहले मदन मोहन मालवीय और शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से करने का प्रस्ताव आया लेकिन दोनों के नाम से पार्क और स्टेडियम है ऐसे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से एयरपोर्ट का नाम करने पर सहमति बनी।
महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी बाेलीं- नामकरण का अहम फैसला लिया गया : प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि मूल बजट पेश करने के दौरान यह अहम फैसला लिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से स्मार्ट सिटी प्रयागराज में कुछ भी नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए इनके नाम से नैनी का नाम अटल बिहारी बाजपेयी नगर किया गया है। बमरौली एयरपोर्ट का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।