Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्ल्‍स हास्‍टल के वाशरूम में छिपे कैमरा का अनसुलझा राज, छात्राओं का अश्‍लील वीडियो तो नहीं बनाया गया

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 03:14 PM (IST)

    पुलिस के लिए यह जानकारी जुटाना भी बेहद महत्वपूर्ण है कि फैयाज ने और कितनी जगह गुप्त कैमरा किसके-किसके कहने पर लगाया था। लिहाजा उसकी तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है मगर पकड़ में नहीं आ रहा है। उसी ने ही गर्ल्‍स हास्‍टल के वाशरूम में कैमरा लगाया था।

    Hero Image
    प्रयागराज के गर्ल्स हास्टल के वाशरूम में छिपा कैमरे लगाने वाले की गिरफ्तार से चौंकाने वाले राज खुल सकते हैं।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में गर्ल्स हास्टल के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाने वाले फैयाज की गिरफ्तारी पर कई चौंकाने वाले राज सामने आ सकते हैं। उससे यह भी पता चल सकता है कि आशीष खरे के अलावा और कितने के मकान, हास्टल या दूसरी जगह पर गुप्त कैमरा लगाया था। उसके मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) भी पुलिस निकलवा रही है, ताकि उससे जुड़े और लोगों की भूमिका की जांच हो सके। हालांकि घटना के तीन दिन बाद भी राजापुर कैंट निवासी फैयाज पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्‍त कैमरा लगाने वाला फरार : गर्ल्‍स हास्‍टल के वाशरूम के शावर में छिपाकर कैमरा लगाने वाले फैयाज की तलाश में पुलिस छापेमारी तो कर रही है लेकिन उसे पकड़ने में अभी सफलता नहीं मिल सकी है।

    जब्‍त इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों की फोसेंसिक लैब में होगी जांच : पुलिस का कहना है कि सोमवार को आशीष खरे के कब्जे से बरामद हार्डडिस्क, डीवीआर समेत कई इलेक्ट्रानिक उपकरण को जांच के लिए फाेरेंसिक लैब भेजा जाएगा। शुरुआती जांच में उसके कंप्यूटर से कुछ अश्लील वीडियो समेत कई जानकारी मिली थी। फोरेंसिक लैब की जांच से यह साफ हो जाएगा कि किस हार्डडिस्क में कितनी और कैसी-कैसी सामाग्री है। अगर कुछ डाटा डिलीट हुआ है तो उसे भी रिकवर कराया जाएगा।

    फैयाज की गिरफ्तारी पर खुलेगा राज कि उसने गुप्‍त कैमरा कहां-कहां लगाया है : पुलिस का मानना है कि आशीष ने अपने हास्टल के बाथरूम में कई माह पहले स्पाई कैमरा लगवाया था। इसे लगाने का काम फैयाज ने किया था। ऐसे में आशीष ने पहले किसी छात्रा का वीडियो न बना लिया हो, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है। पुलिस के लिए यह जानकारी जुटाना भी बेहद महत्वपूर्ण है कि फैयाज ने और कितनी जगह गुप्त कैमरा किसके-किसके कहने पर लगाया था। लिहाजा उसकी तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है, मगर पकड़ में नहीं आ रहा है।

    विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ने पुलिस को घेरा : इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने फिर पुलिस को घेरा है। एसएसपी को भेजी गई शिकायत में उन्होंने दावा किया है कि आशीष की जमानत को निरस्त कराने की बात पुलिस कर रही है, लेकिन ऐसी स्थिति तब बनती है, जब अभियुक्त जमानत पर बाहर रहते हुए कोई अपराध करे या फिर उसका उल्लंघन करे। ऋचा ने पुलिस पर कई तरह के सवाल भी उठाए हैं।