Nagar Palika Manjhanpur: सात करोड़ से बनेगा कौशांबी में नगर पालिका मंझनपुर का कार्यालय
नगर पालिका प्रशासन की ओर कार्यालय भवन बनाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। शासन की अनुमति के बाद नगर पालिका क्षेत्र के पाता में 1.2 हेक्टेयर भूमि सुरक ...और पढ़ें

कौशांबी, जागरण संवाददाता। नगर पालिका मंझनपुर में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को अब अधिक दिनों तक असुविधा का सामना नहीं करना होगा, क्योंकि नगर पालिका प्रशासन की ओर कार्यालय भवन बनाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। शासन की अनुमति के बाद नगर पालिका क्षेत्र के पाता में 1.2 हेक्टेयर भूमि सुरक्षित कर ली गई है। कार्यालय व अन्य भवनों के निर्माण में लगभग सात करोड़ रुपये खर्च होंगे।
दो साल पहले मिला नगर पालिका परिषद का दर्जा
नगर पंचायत मंझनपुर को दिसंबर 2019 में नगर पालिका परिषद का दर्जा मिला है। नगर पालिका में जिला मुख्यालय मंझनपुर समेत नगर में जोड़े गए 23 गांव शामिल किए गए हैं। नगर में शामिल किए गए गांवों में ग्राम पंचायत पाता, मंझनपुर, खोरा, कोंडर, गौसपुर टिकरी, ओसा, गौरा, फरीदपुर, हाजीपुर पतौना, कोई, कोर्राे, भड़ेसर, चकबाजापुर, रामपुर बसोहरा, सिरचनपुर, असकरनपुर मगरोनी, मवई केवट, सेहिया आमद करारी, समदा, बंधवा, बंबुरा आदि गांव शामिल हैं। नगरपालिका में शामिल इन गांवों को अब शहरी सुविधाएं प्रदान कराने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर कार्ययोजना तैयार की गई है। कई वार्ड में काम भी शुरू करा दिया है, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों को नगर पालिका के पुराने कार्यालय में ही बैठना पड़ रहा है।
अभी तो कर्मचारी झेल रहे परेशानी
कार्यालय में पर्याप्त रूम व परिसर में जगह कम होने से कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद का नया कार्यालय बनाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। कार्यालय भवन निर्माण के लिए पाता में 1.2 हेक्टेयर भूमि सुरक्षित कर ली गई है। इसमें नगर पालिका परिषद का प्रशासनिक भवन, स्टोर रूम, पार्किंग आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसमें करीब सात करोड़ रुपये खर्च होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।