MNNIT के अक्षत जैन को पांच गोल्ड मेडल, प्रधानमंत्री मोदी हो सकते हैं दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि
बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अक्षत जैन को प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट समेत पांच गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। समारोह में 1355 मेधावियों को डिग्री भी दी जाएगी। निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी की अध्यक्षता में सीनेट की बुधवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से पदकवीरों के नाम पर मंजूरी भी मिल गई।

प्रयागराज, गुरुदीप त्रिपाठी। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) के 18 वें दीक्षा समारोह में सर्वोच्च अंक हासिल वाले बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अक्षत जैन को प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट समेत पांच गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। समारोह में 1355 मेधावियों को डिग्री भी दी जाएगी। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी की अध्यक्षता में सीनेट की बुधवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से पदकवीरों के नाम पर मंजूरी भी मिल गई।
पीएमओ से संर्पक में है एमएनएनआइटी
प्रोफेसर त्रिपाठी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं। उनकी अनुमति के लिए संस्थान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के संपर्क में है। स्वीकृति मिलने के बाद आनलाइन मोड में प्रस्तावित समारोह की तिथि तय कर दी जाएगी। इस बार बीटेक के 854, एमटेक के 363, एमसीए के 85, एमबीए के 35 और एमएससी के 18 मेधावियों को डिग्री अवार्ड की जाएगी। शोध कार्य पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं को पीएचडी डिग्री भी अवार्ड की जाएगी।
बीटेक के इन मेधावियों को गोल्ड मेडल
निमिशा गुप्ता (बायोटेक्नोलाजी ब्रांच) अभिजीत मौर्य (केमिकल इंजीनियरिंग) अक्षत जैन (सिविल इंजीनियरिंग)आयुष अग्रवाल (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) प्रांजल त्रिपाठी (इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी) सचिन कुमार (इलेक्ट्रिकल) आशीष कौशिक (इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन) प्रशस्ति भाई पटेल(मैकेनिकल) अमन यादव, (प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल) आर्यन मित्तल और शुभम दीक्षित (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग)।
इन्हें मिलेगा दानदाता गोल्ड मेडल
एमटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) की गरिमा सक्सेना को माधव विद्याधर गोरे गोल्ड मेडल, बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के सचिन कुमार को डाक्टर मलय राज मुखर्जी गोल्ड मेडल, एमटेक (सिविल इंजीनियरिंग) के बृजेश राजपूत को डाक्टर यश पी. गुप्ता गोल्ड मेडल, बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) के अंकित कुमार त्रिपाठी को सत्य प्रकाश सिंघल मेमोरियल गोल्ड मेडल, बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) के अक्षत जैन को प्रभावत जी शाही मेमोरियल गोल्ड मेडल, एमटेक (पावर इलेक्क्ट्रानिक्स एंड डिवाइस) के गुनपुरु गोविंद राव को प्रोफेसर विनीता अग्रवाल गोल्ड मेडल, एमटेक सिविल इंजीनियरिंग(जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग) की प्रीति धनय को प्रोफेसर आरएन शाही गोल्ड मेडल, बीटेक सभी ब्रांच के लिए अक्षत जैन को प्रोफेसर धर्म प्रकाश गुप्ता मेमोरियल और सिविल इंजीनियरिंग के लिए आइसीआइ-अल्ट्राटेक गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।