UPCA की अंडर-19 क्रिकेट टीम में प्रयागराज मंडल के कई क्रिकेटरों को उम्मीद, अंतिम चयन होना है
यूपीसीए की सूची में प्रयागराज मंडल के 18 क्रिकेटर अंतिम चयन ट्रायल के लिए चुने गए हैं। यूपीसीए व एसीए के डायरेक्टर के अनुसार अंतर मंडलीय सेलेक्शन क्रिकेट मैचों के आधार पर अंतिम चयन ट्रायल के लिए प्रयागराज मंडल (प्रयागराज मीरजापुर जौनपुर चित्रकूट भदोही) से क्रिकेटरों का चयन हुआ है।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस इंतजार है तो उन्हें उचित प्लेटफार्म मिलने का इंतजार है। हालांकि यहां की कई प्रतिभाओं ने देश, विदेश में अपना और जिले का नाम रोशन किया है। मोहम्मद कैफ क्रिकेट में टीम इंडिया से खेल चुके हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की अंडर-19 टीम में प्रयागराज मंडल के कई क्रिकेटरों को जगह मिल सकती है। चयनकर्ताओं को एक दर्जन से अधिक क्रिकेटरों ने अपनी तकनीक से प्रभावित किया है।
यूपीसीए की सूची में प्रयागराज मंडल के 18 क्रिकेटर : यूपीसीए की ओर से जारी की गई सूची में प्रयागराज मंडल के 18 क्रिकेटर अंतिम चयन ट्रायल के लिए चुने गए हैं। यूपीसीए व इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के डायरेक्टर ताहिर हसन ने बताया कि अंतर मंडलीय सेलेक्शन क्रिकेट मैचों के आधार पर अंतिम चयन ट्रायल के लिए प्रयागराज मंडल (प्रयागराज, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट व भदोही) से क्रिकेटरों का चयन हुआ है।
इन खिलाडि़यों का अंतिम चयन ट्रायल में हुआ चयन : इलाहाबाद मंडल के जिन खिलाडि़यों का चयन हुआ है, उनमें अखिल कश्यप, सक्षम करवरिया, मयंक दुबे, मनु राजा, विराट जायसवाल, सिद्धार्थ मिश्र, आदित्य पाल, अभिषेक सिंह, सचिन सिंह, शाश्वत मिश्र, आकाश तिवारी, अफ्फान अंसारी, आदित्य यादव, हंसम जायसवाल, सक्षम अवस्थी, सुव्रत प्रसाद तिवारी, बृजेंद्र त्रिपाठी एवं शिवांश यादव शामिल हैं।
अंतिम चयन ट्रायल पर सभी की नजर : यूपीसीए की ओर से अंतिम चयन ट्रायल की तिथि व आयोजन स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी। अब देखना यह है कि प्रयागराज मंडल के किन खिलाडि़यों को इसमें मौका मिलता है। कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर संतुष्ट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।