Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नारियल पानी और कीवी फल प्लेटलेट बढ़ाता है, डेंगू मरीजों के लिए लाभकारी है, डिमांड तेज

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 08:03 AM (IST)

    डेंगू व टायफाइड में प्लेटलेट्स तेजी से गिरती हैं जिससे जान जाने का खतरा बन जाता है। प्लेटलेट्स बढ़ाने में हरे नारियल का पानी कीवी फल व बकरी का दूध बहुत ही सहायक माना गया है। इसी के चलते बाजार में इनकी मांग तेजी से बढ़ गई है।

    Hero Image
    नारियल पानी, कीवी फल के कई फायदे हैं। प्लेटलेट्स बढ़ाने में मददगार हो सकता है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इन दिनों नारियल पानी और कीवी फल की मांग काफी बढ़ गई है। इसका कारण भी है। इन दोनों में पर्याप्‍त मात्रा में ऐसे तत्‍व होते हैं, जिनसे प्‍लेटलेट्स को बढ़ाने में मदद मिलती है। इन दिनों प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में डेंगू और मलेरिया बीमारी तेज है। डेंगू के मरीजों में प्‍लेटलेट्स की कमी आती है। इसके बढ़ाने का यह देशी तरीका भी अपनाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू फैलने से कीवी, नारियल पानी, पपीता की बिक्री तेज : प्रयागराज में डेंगू और मलेरिया तेजी से फैला है। यहां डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर रोज दर्जनों लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बनाए गए डेंगू वार्ड फुल हो चुके हैं। एक तरफ जहां रोज डेंगू रोगी सामने आ रहे है वहीं दूसरी ओर रोगियों के उपचार के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फलों की मांग भी बढ़ गई है। डेंगू रोगियों के लिए उनके परिजन कीवी, नारियल पानी, पपीता आदि फलों की खरीद रहे हैं।

    डेंगू व टायफाइड में प्‍लेटलेट्स तेजी से गिरता है : अस्पताल के हर वार्ड में डेंगू व वायरल के मरीज भर्ती हैं। डेंगू व टायफाइड में प्लेटलेट्स तेजी से गिरती हैं, जिससे जान जाने का खतरा बन जाता है। प्लेटलेट्स बढ़ाने में हरे नारियल का पानी, कीवी फल व बकरी का दूध बहुत ही सहायक माना गया है। इसी के चलते बाजार में इनकी मांग तेजी से बढ़ गई है। लोग तेजी से इन चीजों का सेवन कर रहे हैं।

    नारियल पानी व कीवी का रेट बढ़ा : लगातार बढ़ रहे डेंगू, मलेरिया व टायफाइड बुखार ने प्लेटलेट्स बढ़ाने में सहायक हरे नारियल और कीवी फल की डिमांड बढ़ा दी है। आम दिनों की अपेक्षा इनकी बिक्री में डेढ़ से दो गुना तक इजाफा हुआ तो दाम ने भी उछाल मारा है। अचानक डिमांड बढ़ने से 20 रुपये में बिकने वाला कीवी अब 30 से 35 रुपये में बिक रहा है। 40 से 50 रुपये वाला नारियल पानी अब 50 से 60 रुपये में बिक रहा है। स्थानीय निवासी रोहित पांडे और आदित्य का कहना है कि प्रयागराज में डेंगू और मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे है इसकी वजह से वह अपने और अपने परिवार वालों के लिए नारियल पानी और कीवी खरीद रहे हैं और लोगों को भी सलाह दे रहे हैं कि इन फलों का सेवन जरूर करें ताकि प्लेटलेट कि शरीर में कमी न रहे।

    क्‍या कहते हैं फल व्‍यापारी : फल व्यापारी विरेंद्र के अनुसार बीते कुछ दिनों में इन फलों की मांग न केवल दोगुनी हो गई है बल्कि भाव भी बढ़ गए हैं। फिजीशियन भी उपचार के साथ डेंगू रोग में कई प्रकार के फल जल्द स्वस्थ होने में कारगर बताते हैं। इसके कारण लोग इन फलों की खरीद कर रहे है। लोगों का विश्वास है कि इन फलों का सेवन करना डेंगू रोग में लाभदायक रहता है।