Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निखारा जाएगा महर्षि भरद्वाज पार्क, तपस्थली पर श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए होंगे नए निर्माण

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2022 07:30 AM (IST)

    श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए धार्मिक-पौराणिक स्थलों का कायाकल्प किया जाएगा। इसकी शुरुआत त्रेता युग में गुरुकुल का संचालन करने वाले महर्षि भरद्वाज की तपस्थली भारद्वाज आश्रम से होगी। प्रभु श्रीराम को ज्ञान-वैराग्य की सीख देने वाले महर्षि भरद्वाज के आश्रम को भव्य स्वरूप दिया जाएगा।

    Hero Image
    महर्षि भरद्वाज मुनि विश्व के प्रथम कुलाधिपति व कुलपति माने जाते हैं।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। महाकुंभ 2025 में प्रयाग नए स्वरूप में नजर आएगा। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए धार्मिक-पौराणिक स्थलों का कायाकल्प किया जाएगा। इसकी शुरुआत त्रेता युग में गुरुकुल का संचालन करने वाले महर्षि भरद्वाज की तपस्थली भारद्वाज आश्रम से होगी। प्रभु श्रीराम को ज्ञान-वैराग्य की सीख देने वाले महर्षि भरद्वाज के आश्रम को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। नई सरकार का गठन होते ही काम शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महर्षि भरद्वाज माने जाते हैं विश्व के प्रथम कुलाधिपति

    महर्षि भरद्वाज मुनि विश्व के प्रथम कुलाधिपति व कुलपति माने जाते हैं। त्रेता युग में उनके पास रहकर 10 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययन करते थे। 24 घंटे यज्ञ-अनुष्ठान चलता था। प्रयागराज को बसाने का श्रेय भी उन्हीं को है। इसके बावजूद उनका आश्रम उपेक्षित है। उचित देखरेख व प्रचार-प्रसार के अभाव के कारण आश्रम से आम लोगों की दूरी बनी रही। आश्रम के सामने स्थित आनंद भवन में तो लोग जाते हैं, लेकिन भरद्वाज आश्रम की ओर कोई रुख नहीं करता। इसी कारण आश्रम के मंदिरों जीर्णशीर्ण होने लगे। स्वच्छता, श्रद्धालुओं के बैठने, पूजन का उचित प्रबंध नहीं हुआ। वर्ष 2019 के कुंभ मेला के दौरान आश्रम में कुछ काम हुआ।

    पर्यटन विभाग ने तैयार किया खाका

    लोगों को आकर्षित करने के लिए चौराहा पर महर्षि भरद्वाज की विशाल मूर्ति लगवाई गई, लेकिन वो काम नकाफी था। इसे देखते हुए नए निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया है। आश्रम परिसर में सत्संग भवन, शौचालय, सोलर लाइट, पार्किंग का प्रबंध, पेयजल, फ्लोरिंग आदि का प्रबंध किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए तीन करोड़ 13 लाख 90 हजार रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह का कहना है कि भरद्वाज आश्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए काम प्रस्तावित हैं। उसका खाका तैयार कर लिया गया है, शासन की अनुमति मिलने पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner