Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत की सीबीआइ से जांच कराने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 21 Sep 2021 11:12 AM (IST)

    Mahant Narendra Giri Mysterious Death प्रयागराज में महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में अधिवक्ता सुनील चौधरी ने सीबीआइ जांच की मांग की है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में उन्होंने एक याचिकादाखिल कर पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है।

    Hero Image
    एक याचिका दाखिल कर पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है

    प्रयागराज, जेएनएन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेन्द्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध मौत का मामला गहराता जा रहा है। बाघम्बरी गद्दी मठ के उनके कमरे में उनका शव मिलने के मामले की सीबीआइ जांच की मांग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में अधिवक्ता सुनील चौधरी ने सीबीआइ जांच की मांग की है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में उन्होंने एक याचिका दाखिल कर पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है। उनकी याचिका में कहा गया है कि इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि कोई उच्च पुलिस अधिकारी भी इस प्रकरण में शामिल हैं, ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।

    सरकार सीबीआइ जांच के लिए तैयार

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मंगलवार को श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचे और उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि सरकार सीबीआइ जांच के लिए तैयार है, यदि निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर व अखाड़ा परिषद कहेगी तो मामले की सीबीआइ जांच कराई जाएगी।

    सांसद ने भी की जांच की मांग

    प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यदि यह आत्महया है तो क्यों है, इसकी गहन जांच होनी चाहिए। यदि यह आत्महत्या नहीं है तो क्या है। इसकी जांच होनी चाहिए। यह संतों की सरकार है, इसमें किसी संत के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

    पांच डॉक्टर करेंगे पोस्टमार्टम

    प्रयागराज में मंगलवार को पांच डाक्टर्स का पैनल महंत नरेन्द्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम। इस पैनल में दो डाक्टर मेडिकल कालेज, दो जिला अस्पताल से और एक सीएमओ आफिस के हैं।